भोपाल, 4 जुलाई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के प्रवास पर आए 15वें वित्त आयोग के दल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की। इस दौरान कमलनाथ ने राज्य की जरूरतों का जिक्र करते हुए राज्य को अधिक से अधिक संसाधन उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री कमलनाथ से गुरुवार को मंत्रालय में 15वें वित्त आयोग के चेयरमैन एऩ के सिह एवं अन्य सदस्यों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वित्त आयोग के सदस्यों को राज्य के वित्तीय प्रबंधन एवं वित्तीय आवश्यकताओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश हित में यह जरूरी है कि राज्य को अधिक से अधिक संसाधन उपलब्ध हो।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वित्त आयोग से अपेक्षा की है कि, वे देश के सभी राज्यों को अधिक से अधिक राशि उपलब्ध कराएंगे। राज्यों के विकास से ही देश का विकास होगा। इस मौके पर केंद्रीय वित्त आयोग के सदस्य अजय नारायण झा, रमेश चंद्र, अशोक लाहिड़ी, अनूप सिह एवं आयोग के सचिव अरविद मेहता उपस्थित थे।