Thu. Jan 23rd, 2025
    Kamalnath

    मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य में उद्द्योगों में स्थानीय लोगों को 70 फीसदी रोजगार देने पर राज्य सरकार की तरफ से इंसेंटिव की घोषणा करने के बाद मचे बवाल के बाद कमलनाथ ने अपने फैसले का बचाव किया है और कहा है कि अन्य राज्यों में भी ऐसी पॉलिसी है।

    पत्रकारों से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि “ऐसी पॉलिसी अन्य राज्यों में भी है। कई राज्य ऐसे हैं जो स्थानीय निवासियों को राजगार देने को प्राथमिकता देते हैं। मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा जिसपर इतना हंगामा हो। स्थानीय लोगों को प्रमुखता तो मिलनी ही चाहिए।”

    उनके इस व्यक्तव के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर में सामाजिक कार्यकर्त्ता तमन्ना हाशमी ने कमलनाथ के खिलाफ एक याचिका दायर की है जिसमे नाथ पर यूपी और बिहार के लोगों पर अपमानजनक टिपण्णी करने का आरोप लगाया गया है।

    Kamal_Nath_Muzaffarpur

    Kamal_Nath_Muz_2

    मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कमलनाथ ने घोषणा किया था कि राज्य के उद्द्योगों में 70 फीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार देने वाले फर्मो को सरकार की तरफ से इंसेंटिव (छूट) दिया जाएगा। उन्होंने कहा था “यहाँ कई उद्द्योग ऐसे हैं जहाँ बिहार और उत्तर प्रदेश से आ कर लोग नौकरी करते हैं जिसके कारण स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल पाता। मैं उनकी आलोचना नहीं कर रहा लेकिन इस वजह से राज्य के युवा बेरोजगार रह जाते हैं।”

    कमलनाथ के बयान पर भाजपा, जेडीयू और समाजवादी पार्टी ने कड़ा ऐतराज जताया था। संसद में शून्यकाल के दौरान भाजपा संसद संजय जायसवाल ने इस मामले को उठाया और कमलनाथ से माफ़ी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने क्षेत्र के आधार पर लोगों को बांटने का काम किया है। उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए।

    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मकल्नाथ के बयां पर आपत्ति जताई और उन्होंने ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश देश का दिल है। जो भी यहाँ आता है, यहीं का होकर रह जाता है।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *