मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी पर जम कर हमला बोला, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा जब मोदी ने पायजामा पैंट पहनना सीखा नही था, तब पूर्व प्रधानमंत्री ने इस देश की सशस्त्र बल को बनाया था।
खंड़वा जिले के हरसूद में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, मोदी जब पायजामा और पैंट पहनना सीखा नही था तब जहवारलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने फौज, एयरफोर्स और नेवी बनाई थी और आप कहते हो कि यह देश आप के नीचे सुरक्षित हैं।
कमलनाथ के करीबी पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद पीएम मोदी के द्वारा “भ्रष्ट” नाथ कहे जाने के बाद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने उन पर जमकर निशाना साधा।
बीते हफ्तें, आयकर विभाग ने कहा था कि उन्होंने कमलनाथ के करीबी सहयोगी के खिलाफ छापेमारी में संदिग्ध भुगतानों की 14.6 करोड़ रुपये बेहिसाब कैश और डायरी और कंप्यूटर फाइल को बरामद किया है।
कमलनाथ ने आगे कहा, जब भी भाजपा केंद्र की सत्ता में होती हैं देश मे अधिक आंतकी हमले होते हैं।
उन्होंने कहा मोदी देश की सुरक्षा की बात करते हैं। किसकी सरकार के अंतरगत सबसे अधिक आंतकी हमले हुए? दिल्ली में जब संसद पर जब आतंकवादी हमला हुआ तब वहां किसकी सरकार थी। तब भाजपा की सरकार थी और आकड़ों के अनुसार भाजपा के शासन काल में सबसे अधिक आतंकी हमले हुए थे।
भाजपा और पीएम मोदी ने उनके चुनाव प्रचार को राष्ट्रीय सुरक्षा पर केंद्रित किया और लगातार विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए पुलवामा हमले और बालाकोट हवाई हमले को स्वीकार किया।
सीएम ने मोदी पर निशाना करते हुए कहा कि मोदी जनता से किए रोजगार और विदेश से काला धन लाने के वादे को निभाने में विफल हुए हैं।
मध्य प्रदेश की सभी 29लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को चौथे चरण में मतदान होनें हैं।