Wed. Oct 2nd, 2024
    kamalnath

    भोपाल, 13 जून (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने समाज में बेटियों के प्रति मानसिकता बदलने के लिए सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग पर गुरुवार को जोर दिया। उन्होंने यह बात यहां यूनिसेफ के एक दल से मुलाकात के दौरान कही।

    सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार, इस मौके पर कमलनाथ ने कहा, “बच्चों के अािकारों पर और ज्यादा काम करने की आवश्यकता है। सोशल मीडिया ने पूरा वातावरण बदल दिया है। इसका सकारात्मक उपयोग बेटियों को जागरूक बनाने में किया जाना चाहिए। बेटियों के प्रति मानसिकता बदलने में भी इसका उपयोग किया जाना चाहिए।”

    मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बच्चों में कुपोषण दूर करने, शिक्षा का अधिकार देने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

    उन्होंने बेटियों के स्वास्थ्य, शिक्षा, हिसा से जुड़े मुद्दों पर सरकार, समुदाय और यूनिसेफ जैसी प्रतिबद्घ संस्थाओं को परस्पर संयुक्त रूप से काम करने की जरूरत बताई।

    यूनिसेफ की कंट्री प्रमुख यास्मीन अली हक ने मुख्यमंत्री को इंदौर, बड़वानी के मैदानी अनुभवों की जानकारी देते हुए बताया कि नवजात शिशु स्वास्थ के लिए अच्छी पहल की गई है।

    इस मौके पर यूनिसेफ के राज्य में फील्ड ऑफिस प्रमुख माइकल जुमा, फील्ड सíवस प्रमुख जालपा रत्ना और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *