भोपाल, 23 मई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव के नतीजों का सम्मान करते हुए गुरुवार को कहा कि वह अपनी बात को जनता तक सही तरीके से नहीं पहुंचा पाए।
देश में भाजपा की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और मध्य प्रदेश में भाजपा को मिली सफलता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कमलनाथ ने कहा, “यह सही है कि हमारी उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं आए हैं, लेकिन हम जनादेश को स्वीकार करते हैं, इसका सम्मान करते हैं। हम इसकी समीक्षा करेंगे। लोकतंत्र में हार-जीत चलती रहती है।”
उन्होंने आगे कहा, “लगता है हम अपनी बात जनता तक सही तरीके से पहुंचा नहीं पाए। मोदी जी व भाजपा को जीत की मेरी ओर से शुभकामनाएं। हर परिस्थिति में हम जनता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।”
राज्य की 29 सीटों में से सिर्फ एक सीट छिंदवाड़ा में कांग्रेस को सफलता मिली है। यहां से कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ जीते हैं। वहीं छिंदवाड़ा विधानसभा के उप-चुनाव में मुख्यमंत्री कमलनाथ को जीत मिली है।