मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ नें आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि सिर्ग गुजरात में ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश में भी लोग बसते हैं।
जाहिर है इस समय पश्चिमी और मध्य भारत में बाढ़ के करण जान-जीवन अस्त व्यस्त है। इसी बारे में आज प्रधानमंत्री मोदी नें ट्वीट करते हुए कहा कि गुजरात में जान-जीवन आहत होने से वे बहुत दुखी हैं और पीड़ित परिवारों को सरकार उपर्युक्त सहायता देगी।
Anguished by the loss of lives due to unseasonal rains and storms in various parts of Gujarat. My thoughts are with the bereaved families.
Authorities are monitoring the situation very closely. All possible assistance is being given to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2019
इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री कार्यालय नें घोषणा की कि प्रधानमंत्री मोदी नें गुजरात में आई बाढ़ के कारण मृतकों के परिवारों को प्रधानमंत्री कोष से 2-2 लाख रुपए देने का वादा किया है।
PM @narendramodi approved an ex- gratia of Rs. 2 lakh each from the Prime Minister’s National Relief Fund for the next of kin of those who have lost their lives due to unseasonal rain and storms in various parts of Gujarat.
— PMO India (@PMOIndia) April 17, 2019
इसके अलावा गुजरात के विभिन्न इलाकों में आहत हुए लोगों को 50,000 रुपए देने की घोषणा की है।
The Prime Minister has also approved Rs. 50,000 each for those injured due to unseasonal rain and storms in parts of Gujarat.
— PMO India (@PMOIndia) April 17, 2019
प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ नें कहा कि उन्होनें सिर्फ गुजरात के लिए सहायता राशि देने की बात कही है और एमपी में भी लोग इससे प्रभावित हुए हैं।
कमलनाथ नें कहा, “मोदी जी , आप देश के पीएम ना कि गुजरात के। एमपी में भी बेमौसम बारिश व तूफ़ान के कारण आकाशीय बिजली गिरने से 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है। लेकिन आपकी संवेदनाएँ सिर्फ़ गुजरात तक सीमित ? भले यहाँ आपकी पार्टी की सरकार नहीं है लेकिन लोग यहाँ भी बस्ते है।”
अमित शाह नें भी इस दौरान गुजरात बाढ़ के बारे में ट्वीट करते हुए अपना खेद प्रकट किया।
Anguished to learn about the loss of lives due to adverse weather in different parts of country. I offer my deepest condolences with those who have lost their loved ones, may the injured recover soon. I also urge party's local units to assist the people in need.
— Amit Shah (@AmitShah) April 17, 2019
अमित शाह नें लिखा था कि देश के विभिन्न इलाकों में मौसम की वजह से प्रभावित हुए लोगों के बारे में जानकार वे बेहद आहात हैं। उन्होनें घायल हुए लोगों के ठीक होने की कामना की और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे लोगों को मदद करें।
मुख्यमंत्री कमलनाथ नें इससे पहले मध्य प्रदेश में मौसम बिगड़ने पर जानकारी दी थी।
उन्होनें कहा था, “आकाशीय बिजली गिरने से इंदौर, धार जिले में व प्रदेश के अन्य स्थानो पर जनहानि की बेहद दुखदायी घटनाएँ सामने आयी।
पीड़ित परिवारो के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
मैं और मेरी सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े है।”