Sun. Jan 19th, 2025
    'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 1: शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बनी फिल्म

    शाहिद कपूर (shahid kapoor) के अभिनय पर तो शक करने का सवाल ही पैदा नहीं होता लेकिन जब बात बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन करने की आती थी तो अक्सर वह ठंडा पड़ जाते थे हालांकि इस बार बात कुछ अलग है। जब उन्होंने संदीप रेड्डी वंगा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कबीर सिंह‘ का पोस्टर लांच किया था तभी से दर्शको के बीच फिल्म देखने का उत्साह बढ़ गया था। और ट्रेलर ने मानो आग ही लगा दी हो।

    फिल्म में शाहिद एक ऐसे काबिल डॉक्टर का किरदार निभा रहे हैं जो प्यार में चोट खाने के कारण खुद को बर्बाद करने की राह पर निकल पड़ता है। उनके विपरीत फिल्म में कियारा आडवाणी ने अहम किरदार निभाया है जो पिछले कुछ समय से दर्शको के सामने अपनी प्रतिभा साबित कर रही हैं। फिल्म को लेकर दर्शको खासतौर पर युवाओं के बीच क्रेज तो बहुत था लेकिन इसके पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने मानो भूचाल ही मचा दिया हो।

    https://www.instagram.com/p/BzAGWPDFOvS/?utm_source=ig_web_copy_link

    व्यापार विश्लेषक तरन आदर्श ने फिल्म को 2019 की बिगेस्ट नॉन-हॉलिडे ओपनर बताया है। इसका मतलब है कि बिना किसी त्यौहार या सरकारी छुट्टी के, फिल्म ने इस साल पहले दिन बाकि फिल्मो की तुलना में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म ने पहले दिन 20.21 करोड़ रूपये कमाए हैं जो शाहिद के करियर की पहले दिन इतना ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गयी है। जबकि उनकी सबसे सफल फिल्म ‘पद्मावत’ ने पहले दिन 19 करोड़ रूपये का व्यापार किया था।

    ‘कबीर सिंह’ ने इस साल की बिगेस्ट ओपनर के टॉप 5 में भी जगह बना ली है। 

    भारत (बुधवार) 42.30 करोड़ रूपये

    कलंक (बुधवार) 21.60 करोड़ रूपये

    केसरी (गुरुवार) 21.06 करोड़ रूपये

    कबीर सिंह (शुक्रवार) 20.21 करोड़ रूपये

    गली बॉय (गुरुवार) 19.40 करोड़ रूपये

    फिल्म तेलेगु ब्लॉकबस्टर ‘अर्जुन रेड्डी’ का रीमेक है। कई व्यापार विश्लेषको ने अनुमान लगाया था कि ‘कबीर सिंह’ पहले दिन 12 करोड़ के आसपास कमा लेगी लेकिन जो आकड़े अब सामने आ रहे हैं वो निश्चित तौर पर चौकाने वाले हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *