भारतीय महिला टीम को विश्व टी-20 सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। भारतीय महिला टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने 8 विकेट से मात दी। एंटिगुआ में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम उसी टीम के साथ उतरी जिसमें भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से मात दी थी।
लेकिन मैच खत्म होने के बाद टीम चयन को लेकर कई बड़े सवाल उठने लगे हैं क्योंकि सेमीफाइनल मैच में टीम ने अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज को शामिल नहीं किया था। मैच खत्म होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि यह फैसला टीम के लाभ के लिए लिया गया था।
क्रिकेट विशेषज्ञ हर्षा भोगले भी टीम के इस फैसले से हैरान हो गए और एक ट्वीट के जरिये कहा कि अनुभवी खिलाड़ी को इस मुकाबले में टीम में शामिल किया जाना चाहिए था, ‘अगर टीम ने मिताली राज को सेमीफाइनल मुकाबले में शामिल नहीं किया हैं तो मुझे लगता हैं कि टीम की बल्लेबाजी दुनिया में सबसे बहतरीन होगी’।
If India can go in without Mithali Raj, this must be twice as good a batting side as any in the world!!! What is the story there?
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) November 23, 2018
मैच खत्म होने के बाद हर्षा भोगले ने दोबारा ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘इस खतरनाक पिच पर 180 रनो की जरुरत थी और अगर तुम इस मैच में अपने अनुभवी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं करते तो वहा तक पहुंचना बहुत मुश्किल हैं और इसके लिए तुम्हें अपने अच्छे खिलाड़ियों को टीम में चुनना होगा जिसमें से मिताली भी एक हैं’।
Can understand, if you have to, that you leave out Mithali in a 180 game. But on a tough pitch? Then you play your best players and she is that. https://t.co/n3bbSodiC6
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) November 23, 2018
मैच खत्म होने के बाद भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि कभी- कभी आपके फैसले काम करते है और कभी नहीं और जो भी हमने तय किया टीम की भलाई के लिए किया, इसके लिए हमे कोई पछतावा नहीं है, हमारी खिलाड़ियों ने अच्छी क्रिकेट खेली हैं।
भारतीय महिला टीम सेमीफाइल से पहले इस टूर्नामेंट में कोई मैच नही हारा था और कुछ गलत फैसलों के कारण टीम फाइनल में नहींं पहुंच पाई। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर खेलकर विपक्षी टीम के सामने 113 रनो का लक्ष्य रखा था जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने इस लक्ष्य को 17.1 ओवर में 2 विकट खोकर हासिल किया, और सेमीफाइनल मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की।
आईसीसी टी-20 विश्वकप 2018 का फाइनल मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।