पांच बार के शतरंज विश्व विजेता रहे विश्वनाथन आनंद का कहना है उन्हें एसा लगता है कि कप्तान कोहली सोशल मीडिया में ‘भारत छोड़ो बयान देते वक्त अपना संयम खो बैठे” और जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया मे ट्रोल किया जाने लगा है।
टाटा स्टील चेस कोलकाता 2018 के मंच से विश्वनाथन आनंद ने अपने इस बयान में कोहली को ठीक नहीं ठहराया और उन्होनें कहा कि विराट कोहली के दिमाग में जो पहली चीज आई वह उन्होने बोल दी।
यह विवाद तब शुरु हुआ जब कप्तान कोहली ने अपने नाम की एक एप “विराट कोहली ओफिशयल” में लाइव आए और वहां पर उनसे जुड़े एक यूजर ने कमेंट में भारतीय क्रिकेट टीम की आलोचना करते हुए कहा की मुझे भारतीय क्रिकेट लाइन-अप में कुछ खास नजर नहीं आता और यहा से बढ़िया इंग्लैंड और आॅस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की बल्लेबाजी देखने का शोक है।
तो इस पर भारतीय टीम के कप्तान नें अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा मैं कुछ नहीं कहूंगा की तुम्हें मैं पसंद नहीं हूं पर मुझे लगता हैै कि तुम्हें इस देश में नहीं रहना चाहिए।
इस पर विश्वनाथन आनंद का कहना है कि कप्तान विराट कोहली अपने बयान देने के बाद थोड़े वीक नजर आए और वह उस समय सही मूड में नहीं थें।
मुझे यह लगता है, और इसलिए वह अपने मूड को कंट्रोल नहीं कर पाए और सोशल मीडिया में यह सब बोल गए।
विश्वनाथन आंनद का यह भी कहना है कि जो सब उन्होंने बोला वह इमोशनल होकर बोला और वह जीतने बड़े प्लेयर है उनके लिये यह सुनना बहुत बड़ी बात हैं।
अगर मैं भी उस वक्त होता तो में भी यह गलती कर सकता था। उसके बाद उनका कहना था कि अब बहुत हो गया है और उन्होनें इस पर अपनी गलती भी मान ली हैंं, तो उन्हें औऱ ट्रोल करना सही नही हैं और इस बात को यहीं खत्म कर देना चाहिए।