Thu. Dec 19th, 2024
    कपिल शर्मा शो लता मंगेशकर

    मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने कपिल शर्मा के शो दा कपिल शर्मा शो के बंद होने पर दुख जताया है।

    लताजी ने कहा कि कपिल का शो बहुत से घरों में ख़ुशी का माहौल लाता था। मैंने सुना कि उनका शो अब प्रसारित नहीं होगा, मुझे बहुत दुःख हुआ। मैं आशा करती हूँ कि वे जल्द ही सही हो जाएँ और वापस टीवी पर लौटें।

    लता मंगेशकर के यह कहने पर कपिल ने जवाब दिया कि लता दीदी मैं आपको बताना चाहता हूँ कि हम बहुत जल्द वापस लौटेंगे। हमारा शो अब पहले से अच्छा होगा। मैं इस समय आयुर्वेद इलाज करवा रहा हूँ।

    जाहिर है कपिल शर्मा की तबियत ख़राब होने से उनके शो पर इसका काफी प्रभाव पड़ा। इसके बाद सोनी टीवी चैनल ने उनका शो कुछ दिन के लिए हटा दिया है। कपिल इस समय 40 दिनों के लिए बैंगलोर में अपना इलाज करवा रहे हैं।

    हाल ही में कपिल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ज्यादा काम करने से उनकी तबियत खराब हो गयी है। डॉक्टर ने उन्हें इलाज करवाने को कहा है।

    कपिल से जब पूछा गया था कि क्या उन्होंने अजय देवगन और शाहरुख़ खान जैसे बड़े अभिनेताओं को इंतज़ार करवाया था, तब कपिल ने कहा कि मैं अभी इतना बड़ा नहीं हुआ हूँ। उन्होंने यह भी कहा कि फ़िल्मी सितारन ने उनकी बहुत मदद की है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।