यह कोई रहस्य की बात नहीं की भारत के कप्तान कोहली अपनी बात पर चलते हैं। एक प्रतिभाशाली टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी टीम को हमेशा आगे से संभालते है और अपनी बैटिंग से दूसरी टीमों के होश उड़ा देते हैं। लेकिन उन्होनें अब तक जो रन बनाए हैं उससे ज्यादा उनकी निष्ठता और प्रतिबद्दता भारत के पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव को प्रभावित करती हैं।
भारत के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव का कहना हैं कि उन्हें लगता है कि कुछ प्लेयर बहुत स्पेशल होते है।जिनमें से विराट कोहली भी एक हैं। उन्होनें कहा विराट कोहली उन खिलाड़ियो में से हैं जो अपने कठिन परिश्रम के लिए जाने जाते हैं।
भारत के पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव ने यह भी कही कि आलोचको और क्रिकेट फैंस को यह जानना जरुरी हैं कि एम एस धोनी अभी 20 साल के नहीं हैं तो भारत के पूर्व कप्तान से उम्मीद के स्तर को स्थिति के स्तर के साथ ला पाना इस समय मुश्किल हैं।
मुझे लगता हैं उन्होनें अब तक जो भी किया हैं वह बहुत ठीक हैं। लेकिन मुझे लगता है कि हम 20 या 25 साल के धोनी की मांग कर रहें हैं वह इस समय मिलना मुश्किल हैं।
वह एक अनुभवी प्लेयर और मुझे लगता है अगर वह एक अनुभव के साथ टीम की मदद करता हैं तो ठीक हैं। मुझे लगता हैं कि टीम में एक अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर रहने के लिए बस फिटनस महत्वपूर्ण रखती हैं, मेरी इच्छा है कि वह आगे औऱ मैच खेलना जारी रखें।
जब कपिल देव से कोच रवि शास्त्री को मीडिया को देते हुए बयान के बारे में पूछा गया तो जिसमें कोच ने भारतीय टीम को अभी तक भारत की सबसे अच्छी टीम करार दिया हैं तो उसमें कपिल देव का कहना है कि जबतक उन्हें टीम पसंद करती हैं वह उनके लिए अच्छी बात हैं।