Thu. Dec 26th, 2024
    एमएस धोनी

    भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने बलिदान बैज का निशान अपने दस्ताने में लगाकर कुछ गलत नही किया ये किसी और का नही बल्कि 1983 विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का कहना है। एमएस धोनी अपने विकेटकीपिंग दस्ताने में सुरक्षा बलो के एक चिन्ह के साथ नजर आए थे जब भारत अपना पहला विश्वकप मैच दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ खेलने के लिए उतरी थी। एमएस धोनी को सेना के प्रति अपना प्यार व्यक्त करने के लिए पूरे देश से प्यार मिला था। लेकिन आईसीसी को धोनी का यह कदम बिलकुल पसंद नही आया और उन्हे अगले मैच से इसे हटाने को कहा।

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी से इस बात का अनुरोध किया थी की धोनी को अगले मैच में भी समान्य दस्तानो के साथ उतरने दिया जाए लेकिन आईसीसी ने इसे खारिज कर दिया था। आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा था कि यह नियमो के खिलाफ है इसलिए एमएस धोनी को यह आगे के मैच के लिए पहनने नही दिया जा सकता है। हाल में, 1983 विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव से धोनी के ग्लवस विवाद के बारे में पूछा गया था। उन्होने कहा यह कही तक विवादित नही था और यहा धोनी बिलकुल भी गलत नही थे और उन्होने केवल अपने देश की सेना के लिए प्यार दिखाया है।

    कपिल देव ने कहा, ” यह कोई विवाद नही था उन्होने केवल अपने दस्ताने पर चिन्ह लगाकर सेना के प्रति प्यार व्यक्त किया था और हम उनका समर्थन करेंगे। मुझे लगता है उन्हे पता नही था कि यह एक इतनी बड़ी चीज बन जाएगी,,, लेकिन आपको एक सिस्टम और कानून से चलना होता है।”

    उन्होने आगे कहा, ” मैं धोनी का सम्मान करता हूं और उन्होने देश के और अपनी सेना के प्रति प्यार दिखाया है इसमें कुछ गलत नही है।”

    उस विवादित मैच में भारत ने दक्षिण-अफ्रीका को मात दी थी और उसके अगले मैच में टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर भी जीत दर्ज की थी। हालांकि, टीम का तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया लेकिन अब उन्हे अपने अगले मैच में 16जून को मेनचेस्टर में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ना है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *