Sun. Jan 19th, 2025
    कपिल और मनोज तिवारी

    कपिल शर्मा का कॉमेडी शो “द कपिल शर्मा शो” अकसर ही बीते कुछ दिनों से सुर्खियों बना में रहता है। कभी कपिल की तबीयत ख़राब, तो कभी टीम के किसी सदस्य को लेकर कोई विवाद, ये शो चर्चा में रहता है। अब तो इन दिनों में कई बार शो की शूटिंग कैसिंल होने की खबरें बार आई हैं। कपिल के लिए अक्सर अब सब यही कहते है की वह काफी अनप्रोफेशनल हो गये है।

    अब हाल ही में आई ताजा खबर के अनुसार में नेता, सिंगर और एक्टर मनोज तिवारी कपिल शर्मा के शो के लिए पहुंचे थे। लेकिन उन्हें बिना शूटिंग किए ही लौटना पड़ा।

    आपको बता दे कि मनोज तिवारी ने बतया कि जब वो सेट पर पहुंचे तो उनके पास फ़ोन आया की शो की शूटिंग रद्द कर दी गई है। उन्होंने वजह पूछी तो बताया गया कि मुंबई में कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है। इस वजह से शो की शूटिंग रद्द हो गई, और मनोज तिवारी को बिना शूट किये ही दिल्ली लौटना पड़ा।

    एक इंटरव्यू में मनोज तिवारी ने बताया कि वह एक भोजपुरी एपिसोड के लिए वहां पहुंचे थे। लेकिन कपिल की टीम ने शूटिंग कैंसिल होने के बारे में बताया। अभी साफ नहीं है कि उन्हें दोबारा बुलाया जाएगा या नहीं।

    मुंबई में कर्मचारी सैलरी में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। हड़ताल में स्पॉट बॉय, जूनियर आर्टिस्ट, टेक्नीशियन, कैमरामैन, आर्ट डायरेक्टर और दूसरे प्रोफेशनल भी शामिल हैं। इस वजह से काम पर काफी असर पड़ा है।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.