पुराने कन्नड़ कलाकार सी एच लोकनाथ की सोमवार को मृत्यु हो गई है। 91 साल की उम्र में उन्हें कार्डियक अरेस्ट हो गया है।
ANI के मुताबिक लोकनाथ ने लगभग 12:10 पर रात में आखिरी सांसे ली। कलाकार का पार्थिव शरीर फिलहाल बंगलौर के रविन्द्र कलाक्षेत्र में रखा गया है जहाँ लगातार उनके फैन्स का जमावड़ा लगा हुआ है।
12 बजे से लेकर 2.30 बजे दोपहर तक लोगों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी है। वह अपनी चार बेटियों और एक बेटे की देखरेख में थे।
लोकनाथ ने लगभग 6 दशकों तक कन्नड़ फ़िल्म जगत में काम किया है। लोग प्यार से उन्हें ‘अंकल लोकनाथ’ बुलाते थे। उन्होंने 600 से भी ज्यादा फ़िल्मों में काम किया है और 1,000 से भी ज्यादा रंगमंच किये हैं।”
भूतायान्ना मागा अय्यु, मिन्चिना ओता, नगराहव्वु, नोडी स्वामी, नाविद्रू हीगे, कथा संगम और किट्टू पुत्तु उनकी प्रसिद्द फ़िल्में हैं। उन्होंने मालगुड़ी डेज में भी अभिनय किया था।
यह भी पढ़ें: सारा अली खान के 2018 के सबसे अच्छे लुक्स जिसे न्यूइयर पार्टी पर आप भी कर सकते हैं कॉपी