Fri. Jan 10th, 2025
    कनाडा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो

    कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस महीने के अंत में भारत की हफ्तेभर की यात्रा पर आएंगे। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार जस्टिन भारत में 17 से 23 फरवरी तक भारत दौरे पर रहेंगे। आतंकवाद का मुकाबला, ऊर्जा तथा व्यापार आदि जैसे मुख्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए दोनों देशों के बीच चर्चा होगी।

    जस्टिन ट्रूडो के साथ शीर्ष कनाडाई कॉर्पोरेट्स कंपनियां भी भारत में आएंगे जो यहां पर निवेश संबंधित चर्चा करेंगे। कनाडाई कंपनियों के मालिक भारत में निवेश करने को लेकर यहां पर बैठक करेंगे। कनाडा से करीब 100 प्रतिनिधियों के भारत में आने की उम्मीद है। भारत में ये कारोबारी सम्मेलन के दौरान मुलाकात करेंगे।

    भारत में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ भारतीय मूल के मंत्री भी आ सकते है। भारत में होने वाली कारोबारी बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। कनाडा के दो दर्जन सांसदों ने इसमें शामिल होने में रुचि व्यक्त की है।

    टोरंटो स्थित कनाडा-इंडिया बिजनेस काउंसिल (सी-आईबीसी) और नई दिल्ली स्थित इंडो-कैनेडियन बिजनेस चैंबर द्वारा संयुक्त रूप से व्यवसायिक मंच की मेजबानी की जाएगी। फिक्की और सीआईआई भी इसमे भागीदार होगा।

    जस्टिन ट्रूडो की भारत यात्रा के दौरान ही व्यावसायिक सम्मेलन होना भारत के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

    दिल्ली व मुंबई में आयोजित होगा कारोबारी सम्मेलन

    भारत में दो दिनों में व्यावसायिक सम्मेलन अलग-अलग तिथि में आयोजित होगा। मुबंई में होने वाले सम्मेलन में मीडिया और मनोरंजन के बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण जैसे क्षेत्रों में कनाडा निवेश कर सकता है। वहीं दिल्ली में होने वाले कारोबारी मंच में नवाचार और परिवहन जैसे क्षेत्रों को एजेंडे में रखा जाएगा।

    कनाडा की बड़ी कंपनियों एयर कनाडा और बॉम्बार्डियर भी भारत में होने वाले व्यावसायिक सम्मेलन में आ सकती है। कनाडा में भारतीय छात्रों की बढ़ती उपस्थिति को देखते हुए, टोरंटो विश्वविद्यालय की तरह प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों की भी उपस्थिति हो सकती है।

    करीब 1000 से अधिक कनाडाई कंपनियां भारत में सक्रिय है। नई दिल्ली में कनाडाई उच्चायोग के अनुसार भारत में कनाडा के निवेश में पिछले तीन सालों में संस्थागत निवेशकों के जरिये 15 अरब डॉलर से अधिक की वृद्धि हुई है।