कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने इस वर्ष के शरुआती दौर में कहा था कि अक्टूबर माह तक भांग को वैध कर दिया जायेगा। इस शरदीय मौसम में भांग का उपभोग करने वालों की इच्छा कनाडा के पीएम ने पूर्ण कर दी है।
मेडिकल के क्षेत्र में गांजा कनाडा में पहले से ही वैध था। कैनबिस एक्ट के तहत ड्रग को भी वैध किया जा रहा है। जो 17 अक्टूबर से लागू होगा।
वैध तौर से ड्रग बेचने कवायद देश में शुरू हो चुकी है। रात के 12 बजते ही न्यूफाउंडलैंड में दुकानों के ताले खुल गए हैं। भांग को वैध करने के बाबत जस्टिन ट्रुडो ने जून में कहा था कि ड्रग को वैध करने से संयोजित अपराध के लिए पैसे के इस्तेमाल से बचा जा सकेगा।
उन्होंने कहा वर्तमान भांग पर पाबन्दी हमारे बच्चों को बचाने में उप्युक्त नहीं है और पैसों का इस्तेमाल संयोजित अपराध के लिए किया जाता है। इसलिए भांग के वैध करने का निर्णय लिया गया था।
ड्रग पर वैधता के बाद कनाडा विश्व का दूसरा और दुनिया का सबसे अधिक क्षेत्रफल वाला देश हैं। इससे पूर्व उरुग्वे ने भांग को वैधता दी थी।
न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक कनाडा का कोई भी रेस्टोरेंट और बार ड्रग्स नहीं बेच सकता है। ड्रग्स वैध रूप से केवल कुछ प्रांतों की सरकारी दुकानों पर ही बेचीं जाएगी और कुछ प्रांतों में निजी दुकाने बेच सकती है।
यदि कोई व्यक्ति ड्रग का आदि है तो कानून के तहत उसे भांग नहीं बेची जा सकती है। सोशल मीडिया पर भांग को वैध करने की बधाइयां दी जा रही है।