शुक्रवार को एएफसी एशियन कप के फाइनल में कतर की टीम ने जापान को 3-1 से मात देकर, एशिया कप के खिताब पर पहली बार कब्जा किया। जापान ने इससे पहले चार बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा कर रखा है।
अबूधाबी के जायद स्पोर्टस सिटी स्टेडियम में कतर के स्ट्राइकर अल्मोइज अली खिताबी मुकाबले में सबेस स्टार रहे और इसी के साथ उन्होने अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज किया। फाइनल मैच में एक गोल लगाकर वह एशिया कप के एक संस्करण में सबसे अधिक गोल मारने वाले खिलाड़ी बन गए है। इस मैच में जापान की टीम एक गोल मारने में ही कामयाब हो पाई औऱ टीम की तरफ से 69वें मिनट में ताकुमी मिनामिनो ने अकेला गोल किया।
जापान की टीम इस मैच में लय में नजर नही आयी और टीम खेल के शुरूआत से ही दबाव में नजर आ रही थी। जहां जापान की टीम को पहला झटका 12वें मिनट में लगा। अल्मोइज अली ने 12वें मिनट में डी में आती गेंदो को बाइसकिल किक लगाकर अपनी टीम को मैच में 1-0 से बढ़त दिलवायी। इस गोल के साथ अली एशिया कप के एक टूर्नामेंट में 9 गोल करके सबसे ज्यादा गोल मारने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड ईरान के अली डेई के नाम था, उन्होने 1996 के एशिया कप आयोजन में सर्वाधिक 8 गोल लगाए थे।
उसके बाद जैसे- जैसे मैच आगे बढ़ता गया जापान की टीम मैच में अपना नियंत्रण खोते जा रही थी क्योंकि टीम का ना तो डिफेंस मजबूत दिख रहा था ना ही स्ट्राइकर गेंद को विपक्षी टीम के गोल के पास तक ले जा पा रहे थे। जिसके बाद कतर की टीम ने 27वें मिनट में जापान की टीम के खिलाफ दूसरा गोल लगा दिया। कतर की टीम से यह गोल हातिम ने किया। जिसके बाद टीम ने मैच में 2-0 से विशाल बढ़त बना ली थी। जापान की टीम पहले हॉफ में एक भी गोल मारने मे कामयाब नही हो पायी।
दूसरे हाफ के 69वें मिनट में जापान की ओर से मिनामिनो ने गोल लगाया और टीम के लिए जीत की उम्मीद जगाई। लेकिन और जापान के और खिलाड़ी रंग में नजर नही आ रहे थे, जिसके बाद 83वें मिनट में कतर की टीम से अकरम ने गोल लगाकर चार बार एशिया कप की चैंपियन रही जापान की उम्मीदो पर पानी फेर दिया। जिसके बाद कतर की टीम ने मैच में 3-1 से बढ़त बना ली थी औऱ पहली बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा कर लिया था।