Wed. Jan 8th, 2025
    kachi haldi benefits for skin in hindi

    कच्ची हल्दी के ढेरों गुण हैं। इसका इस्तेमाल चेहरे पर लगाने के लिए, सब्जी बनाने के लिए, दूध में डालकर पीने के लिए आदि कारणों के लिए किया जाता है।

    विषय-सूचि

    इस लेख में हम कच्ची हल्दी को चेहरे पर लगाने के फायदे और तरीका आपको बताएँगे।

    कच्ची हल्दी को चेहरे पर लगाने के फायदे (kachi haldi benefits for skin in hindi)

    • हल्दी चेहरे पर चमक लाती है (kachi haldi for skin glow)

    हल्दी का इस्तेमाल सौंदर्य आदि के लिए सदियों से किया जाता रहा है। आज भी ढेरों सौंदर्य पदार्थ जैसे क्रीम आदि को बनाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है।

    कच्ची हल्दी भी चेहरे के लिए बहुत गुणकारी है। इसे चेहरे पर लगाने से चेहरे पर प्राकृतिक ग्लो आता है और दाग-धब्बे हलके हो जाते हैं।

    आज-कल शादी आदि आयोजनों में दुल्हन के श्रृंगार के लिए हल्दी का इस्तेमाल जरूर किया जाता है।

    • फुंसी आदि को हटाने में (kachi haldi for pimples)

    कच्ची हल्दी बिलकुल प्राकृतिक होती है और इसमें ऐसे गुण होते हैं, जो चेहरे पर होने वाली फुंसी आदि को बढ़ने से रोकता है।

    यदि आपके चेहरे पर फुंसी आदि हैं, तो आपको नियमित रूप से कच्ची हल्दी का पानी पीना चाहिए और इसके अलावा चेहरे पर इसे लगाना भी चाहिए।

    • झाइयाँ और झुर्रियां हटाने के लिए (kachi haldi for wrinkles)

    कई कारणों से चेहरे पर आँखों के आस-पास झाइयाँ हो जाती हैं। इसके अलावा झुर्रियां भी एक बेहद गंभीर समस्या है। कई बार तो उम्र से पहले भी झुर्रियां दिखने लग जाती हैं।

    इस समस्या के निदान के लिए कच्ची हल्दी एक बहुत ही महत्वपूर्ण उपाय है।

    आप नियमित रूप से कच्ची हल्दी का उपयोग करें और कुछ ही दिनों में आपको आराम देखने को मिलेगा।

    यहाँ हमनें कच्ची हल्दी को चेहरे पर लगाने के फायदे आपको बताये।

    कच्ची हल्दी का प्रयोग (how to use kachi haldi on face in hindi)

    अब हम चर्चा करेंगे कि कच्ची हल्दी का उपयोग कैसे करें?

    1. कच्ची हल्दी और बेसन फेस पैक (kachi haldi and besan face pack in hindi)

    सामग्री

    • 2 चम्मच बेसन
    • 1 चम्मच कच्ची हल्दी
    • कुछ बूंद नींबू का रसप्रक्रिया

    सभी सामग्री को मिला लें ताकि एक पेस्ट तैयार हो जाएं। इसमें थोडा गुलाब जल भी मिला सकते हैं। इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने का इंतजार करें।

    15 – 20 मिनट के बाद पानी से धो लें। बेसन और हल्दी को को आयुर्वेद में त्वचा के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह मृत कोशिकाओं की परत को हटाता है।

    2. कच्ची हल्दी और दूध (kachi haldi and milk for face in hindi)

    सामग्री

    • 1 चम्मच कच्ची हल्दी
    • 2-3 चम्मच कच्चा दूध

    प्रक्रिया

    हल्दी और दूध  को मिला लें ताकि एक पेस्ट तैयार हो जाएं। यदि आपकी त्वचा डेयरी उत्पाद के लिए संवेदनशील है तो आप गुलाब का रस ले सकते है।

    इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने का इंतजार करें। 30 मिनट के बाद पानी से धो लें।

    दूध और हल्दी आपकी त्वचा को जरूरी ग्लो प्रदान करेगी।

    3. कच्ची हल्दी और शहद (kachi haldi and honey for skin)

    एक छोटी चम्मच हल्दी और दो बड़े चम्मच बेसन में कुछ बूंदे शहद की मिलाकर एक पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को स्क्रब की तरह चेहरे पर लगाएं और स्क्रब करें।

    फिर 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें। ऐसा करने से मुंहासे जड़ से खत्म हो जाते है।

    4. कच्ची हल्दी और नारियल तेल (kachi haldi and coconut oil)

    यदि आपके चेहरे पर अनचाहे बाल हैं, तो आप इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    इसे लगाने के लिए नारियल का तेल गर्म करें और उसे थोड़ी सी हल्दी में अच्छे से मिला लें।

    इसे अपने चेहरे पर लगायें और अच्छे से सुखनें दें। सूखने के बाद हलके गर्म पानी से फेस पैक को उतार लें और धो लें। हल्दी अनचाहे बालों को हटाने के लिए सबसे असरदार उपाय है।

    5. कच्ची हल्दी और जैतून का तेल (kachi haldi and olive oil)

    एक बर्तन में 8 बड़े चम्मच हल्दी लें, इसमें 5 बड़े चम्मच ओलिव ओइल डाल लें। इन चीजों को मिलाकर इसका पेस्ट बना लें।

    अब चेहरे को अच्छे से साफ़ करें।

    थोडा सा पेस्ट चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक मालिश करें। इसे रातभर लगा रहने दें। यह पेस्ट कड़क होकर आपके चेहरे पर मास्क बन जाता है। मुँह पानी से धो लें और इस मास्क को हटा लें।

    सुबह उठकर आपको अपनी त्वचा हलकी दिखेगी और धब्बे भी कम दिखाई पड़ेंगे।

    6. कच्ची हल्दी और दूध का सेवन (kachi haldi with milk in hindi)

    हल्दी दूध को मुख्यतः सर्दी खांसी से राहत पाने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है। भारतीय घरों में हल्दी दूध इस समस्या का सबसे उचित और फायदेमंद उपाय माना जाता है।

    इसके एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुणों के कारण ये सर्दी खांसी के संक्रमण से लड़ता है और इनके लक्षणों को दूर करता है। रात को सोने से पहले एक कप गर्म हल्दी दूध पीने से सर्दी खांसी और अन्य सांस की समस्याओं का निवारण होता है। (पढ़ें: हल्दी दूध बनाने की विधि)

    7. कच्ची हल्दी का पानी (kachi haldi paani in hindi)

    पानी में कच्ची हल्दी मिलाकर पीने से पेट साफ़ होता है और त्वचा साफ़ होती है।

    इसके लिए रोजाना सुबह उठकर खाली पेट पानी में एक चम्मच हल्दी मिलाकर लें। इसमें आप शहद भी मिला सकते हैं और पी सकते हैं।

    इस लेख में हमनें कच्ची हल्दी के ढेरों उपयोग और फायदे जानें।

    इस विषय से सम्बंधित यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    2 thoughts on “कच्ची हल्दी चेहरे पर लगाने का तरीका, फायदे”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *