Wed. Jan 22nd, 2025
    कच्चा तेल

    नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)| विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू वायदा बाजार में तकरीबन दो सप्ताह बाद कच्चे तेल के दाम में जोरदार उछाल आया। एमसीएक्स पर कच्चे तेल के चालू महीने के वायदा अनुबंध का भाव दो मई के बाद पहली बार 4,400 रुपये प्रति बैरल चला गया है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंट क्रूड का भाव तकरीबन 72 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया।

    संयुक्त अरब अमीरात के पास खाड़ी क्षेत्र में रविवार को मालवाहक जहाजों पर हमले के बाद तेल की आपूर्ति बाधित होने के अंदेशे से कच्चे तेल के दाम में तेजी आई है।

    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंस (एमसीएक्स) पर सोमवार दोपहर 15.20 बजे कच्चे तेल का मई अनुबंध पिछले सत्र के मुकाबले 74 रुपये यानी 1.71 फीसदी की तेजी के साथ 4,400 रुपये प्रति बैरल पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले तेल का भाव कारोबार के दौरान 4,414 रुपये प्रति बैरल तक उछला।

    अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड का जुलाई डिलीवरी वायदा अनुबंध 1.64 फीसदी की तेजी के साथ 71.78 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले भाव 71.99 डॉलर प्रति बैरल तक उछला।

    उधर, न्यूयॉर्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का जून अनुबंध 1.35 फीसदी की तेजी के साथ 62.49 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले भाव 62.67 डॉलर प्रति बैरल तक उछला।

    कच्चे तेल के दाम में आई हालिया तेजी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा होने की संभावना बढ़ गई है। देश की तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती जारी रखी। लेकिन ऊर्जा विशेषज्ञों की मानें तो अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी से आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में तीन से चार रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

    एंजेल ब्रोकिग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी व करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने कहा कि हालिया तेजी तेल की आपूर्ति बाधित होने की आशंकाओं के कारण आई है। उन्होंने कहा कि ईरान से तेल की आपूर्ति बाधित होने से तेल के दाम को पहले से ही समर्थन मिल रहा है।

    इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, सोमवार की कटौती के बाद दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव घटकर क्रमश: 71.43 रुपये, 73.50 रुपये, 77.04 रुपये और 74.14 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं, चारों महानगरों में डीजल के भाव घटकर क्रमश: 65.98 रुपये, 67.73 रुपये, 69.13 रुपये और 69.74 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *