साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा दोबारा से आईसीसी टेस्ट मैच में गेंदबाजो की सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं। उन्होनें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे कर दिया हैं। एंडरसन को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीसरे टेस्ट मैच में जगह नहीं दी गई हैं। जेम्स एंडरसन अगस्त में लोर्डस में हुए मुकाबले के बाद भारत के खिलाफ 9 विकेट लेकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पर टॉप पर आ गए थे।
वही पाकिस्तान के यासिर शाह भी टेस्ट मैच की आईसीसी रैंकिंग में टॉप-10 पर आ गए हैं। उन्होने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 14 विकेट लिए थे, और वही न्यूजीलैंड के नील वेगनर इस सूची पर 13वें स्थान पर खिसक गए हैं।
वही टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में भी बड़ा बदलाव आया हैं जॉनी बेयरस्टो के शतक से वह छह पायदान नीचे खिसकर 16वे स्थान पर आ गए हैं। वही वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी टेस्ट सीरीज खेल रही बांंग्लादेश के खिलाड़ी मोमिनुल हक 11 पायदान नीचे खिसकर 24 स्थान पर आ गए हैं, तो वही श्रीलंका के कुसल मेंडिस भी कोलंबों में 86 रन की बदौलत 20वें स्थान पर आ गए हैं।
वही बेन स्टोक्स ऑलराउंडरों की लिस्ट में 5 स्थान पर आ गए हैं। उन्होनें श्रीलंका के खिलाख तीसरे टेस्ट मैच में बैट से 99रन बनाए तो वही गेंदबाजी में 4 विकेट भी चटकाए, उनको ऑलराउंडरों की लिस्ट में 1 पायदान का फायदा हुआ हैं।
कगिसो रबाडा अब दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी करते दिखेंगे, और अपनी रैंकिंग को पहले स्थान पर औऱ पक्का करेंगे। उनके और जेम्स एंडरसन के बीच पहली रैंंकिंग के लिए अभी बस 8 अंक का अंतर हैं। कगिसो रबाडा के नाम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 882 रैटिंग प्वाइंट हैं तो वही एंडरसन के नाम 874 रैटिंग प्वाइंट। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच ना खेलने के कारण एंडरसन की 10 प्रतिशत रैंकिंग प्वाइंट कम हुए हैं, लेकिन इंग्लैंड नें श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया हैं। श्रीलंका को श्रीलंका में हराने वाली इग्लैंड तीसरी टीम बन गई हैं।