फोनों पेन्ह, 22 जून (आईएएनएस)| कंबोडिया (cambodia) के प्रेह सिहनौक प्रांत में एक सात मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग उसके मलबे में फंस गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांत के गर्वनर युन मिन के हवाले से बताया, “अब तक 3 लोग मृत पाए गए हैं, जबकि 19 लोगों को बचाया जा चुका है।”
उन्होंने आगे कहा कि सभी पीड़ित कंबोडिया के हैं।
इमारत के गिरने के दौरान करीब 40 से 50 कर्मचारी निर्माणाधीन स्थल पर सो रहे थे। गवर्नर ने आगे बताया कि फंसे हुए लोगों को खोजने के लिए मलबा हटाने के लिए दो उत्खनक मशीनें लगाई गई हैं।
अधिकारियों के अनुसार, इमारत का निर्माण लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो गया था।
राष्ट्रीय पुलिस ने अपने वेबसाइट पर बताया कि यह घटना सिहनौकविल्ले के कम्यून 4 में सुबह 5 बजे हुई।