अभिनेत्री ‘कंगना रनौत’ अभी अपनी आगामी फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ की शूटिंग में काफी व्यस्त है। इसी फिल्म के शूटिंग के दौरान, बॉलीवुड की ‘क्वीन’ को तलवारबाज़ी में सर पर चोट लग गयी और उनको करीबी के अपोलो अस्पताल ले जाया गया।
फिल्म के क्रू के एक सदस्य ने बताया कि कंगना को सिर पर गहरी चोट लगने के कारण, उनको 30 मिनट में तुंरत अस्पताल में आई. सी. यू में भर्ती करवाया गया। उनके सर पर 15 टांके लगे है और उनको अगले हफ्ते तक अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
प्रोडूसर, कमल जैन ने मीडिया को बताया कि ‘क्वीन’ ने बॉडी डबल इस्तेमाल करने से इंकार कर दिया था। और फिल्म के इस दृश्ये की रिहर्सल काफी बार हो चुकी थी, पर, इस दृश्ये के आखिरी शूट में थोड़ी गड़बड़ हो गयी। हुआ यूँ, कंगना रनौत को निहार पांड्या से तलवारबाज़ी करते हुए, अपना सर थोड़ा नीचे करना था पर कुछ टाइमिंग गड़बड़ा जाने से, वो झुकने की वजह खड़ी रही जिससे उनके भौहें के बीच तलवार से गहरा कट आ गया।
डॉक्टर्स ने कंगना की चोट पर टांके तो लगा दिए है, पर चेहरे पर हुए निशान को छुपाना इतना आसान नहीं हैं। कंगना अपनी बाकि की फिल्म अपने चेहरे पर निशान के साथ ही शूट करेगी। इस गंभीर हालत में कंगना ने बड़ी हिम्मत दिखाई।
कंगना को फिल्म की शूटिंग ख़तम करने के बाद, प्लास्टिक सर्जरी भी करानी पड़ सकती है। बॉलीवुड की इस ‘क्वीन’ के साहस की दाद देनी पड़ेगी।
कंगना रनौत’ की फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ 27 अप्रैल, 2018 सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
उम्मीद करते है, कंगना रनौत की सर की चोट जल्द भर जाये और ‘द क्वीन ऑफ झांसी’ तलवार के वार से सिर्फ अपने फैंस के दिलों को घायल करे।