Thu. Dec 19th, 2024
    इस मशहूर फिल्मकार ने बुलाया कंगना रनौत को भारतीय सिनेमा की सबसे अच्छी अभिनेत्री

    कंगना रनौत बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। अपने बोल्ड बयानों से जितना वह लोगो का ध्यान खींचती हैं, उतना ही अपने शानदार अभिनय से बड़े परदे पर गहरी छाप छोड़ चुकी हैं। और अब क्वीन की तारीफ की है मशहूर फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया ने।

    जीरो अभिनेता ने कहा कि कंगना जब जब बड़े परदे पर आती हैं तो अपना जादू बिखेर देती हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वह भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे अच्छी अभिनेत्री हैं। इतना ही नहीं, जब कंगना की तुलना प्रसिद्ध अभिनेत्री वहीदा रहमान से की गयी तो तिग्मांशु ने जोर देते हुए कहा कि जबकि वहीदा महान अभिनेत्री थी, कंगना ने तरह तरह के अद्भुत किरदार निभा कर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है और जो किरदार उन्होंने निभाए हैं, वो एकदम अलग हैं।

    https://www.instagram.com/p/B4HWH8MliCs/?utm_source=ig_web_copy_link

    हम आपको बता दें कि वहीदा ने भी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में कंगना के प्रदर्शन की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था-“मैं ‘मणिकर्णिका’ में कंगना के प्रदर्शन और निर्देशन से बहुत प्रभावित हूं। वह बिल्कुल शानदार और खूबसूरत लग रही हैं।”

    दिलचस्प बात यह है कि तिग्मांशु कंगना को एक प्रोजेक्ट के लिए निर्देशित करने के लिए उत्सुक थे। ऐसा बताया गया था कि अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी ने 2015 में दिग्गज अभिनेत्री मीना कुमारी पर एक बायोपिक के लिए सहयोग किया था। जबकि फिल्म निर्माता परियोजना के बारे में उत्साहित थे, यह बाद में बजट और अधिकार के मुद्दे के कारण बंद हो गयी।

    Tigmanshu Dhulia Kangana Ranaut; के लिए इमेज नतीजे"

    फ़िलहाल, कंगना अश्विनी तिवारी अय्यर की ‘पंगा’ की रिलीज़ के लिए तैयार है जो अगले साल 24 जनवरी को रिलीज़ होगी। इसके अलावा, वह दिवंगत राजनीतिज्ञ जे जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ और रजनीश राज़ी घई निर्देशित ‘धाकड़’ फिल्म में भी नजर आएंगी, जो एक तरह की महिला-प्रधान एक्शन फिल्म है।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *