Thu. Dec 19th, 2024
    कंगना रनौत का फिल्म 'धाकड़' से पहला लुक आया सामने, बना रही हैं देश की सबसे बड़ी महिला-केंद्रित एक्शन फिल्म

    कंगना रनौत का करियर बड़े ही रोमांचक दौर से गुजरा रहा है जहाँ वह एक के बाद एक विभिन्न प्रकार की फिल्में कर रही हैं। कुछ दिन पहले ही उनकी और राजकुमार राव की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या‘ का ट्रेलर लांच हुआ था जिसे दर्शको से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और अब उनकी अगली फिल्म ‘धाकड़‘ का भी पहला लुक बाहर आ गया है।

    इस लुक में कंगना फुल एक्शन अवतार में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही कंगना की झोली में अश्विनी अय्यर की ‘पंगा’ और एएल विजय की जयललिता बायोपिक भी है।

    उन्होंने बॉम्बे टाइम्स को बताया-“मेरा करियर केवल मेरा सफर नहीं है, ये भारतीय सिनेमा का भी सफर है। ये पहली अपने प्रकार की महिला-केंद्रित एक्शन फिल्म है बॉलीवुड में। ये बड़े पैमाने पर बनाई गयी है और फिल्म त्यौहार पर रिलीज़ होगी। अगर ये चल गयी तो हम महिलाओं को, जो फिल्मो में काम रही है, कभी वापस पीछे मुड़ कर नहीं देखना पड़ेगा। सोहेल और रेजी कई सालो से मेरे दोस्त रहे हैं और ये हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट है। मैं इस पर काम करने का इंतज़ार नहीं कर सकती।”

    dhaakad

    ‘धाकड़’ को कथित तौर पर रजनीश रेज़ी घाई द्वारा निर्देशित किया जाएगा जबकि इसका निर्माण संयुक्त रूप से एसाइलम फिल्म्स और सोहेल मक्लाई प्रोडक्शंस कर रहे हैं। इसका सह-निर्माण क्युकी डिजिटल मीडिया कर रहा है और लेखन रेज़ी, रिनिश रविंद्र और चिंतन गाँधी ने किया है।

    रेज़ी ने इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के बारे में बताया-“कहानी में एक मजबूत भावनात्मक पराकाष्ठा है जो एक शक्तिशाली प्रदर्शन के लिए तरसती है। मैं एक अभिनेत्री के रूप में कंगना की प्रगति को देख रहा हूँ और मुझे लगा कि वह इस किरदार के लिए एकदम सही होंगी। इस फिल्म को खूबसूरती से तैयार किया जाएगा, जिसमें कई रोमांचक एक्शन सीक्वेंस होंगे, और एक महिला नायक जो कि जितनी सुंदर होगी, उतनी ही घातक।”

    kangana ranaut

    फिल्म के एक्शन को तैयार करने के लिए हॉलीवुड से मुख्य एक्शन निर्देशक बुलाया जाएगा और शूटिंग भारत, यूरोप, मिडिल ईस्ट और साउथ ईस्ट एशिया में होगी। फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज़ होने वाली है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *