Sun. Jan 12th, 2025
    kangana ranaut cannes

    मुंबई, 18 मई (आईएएनएस)| 72वें कान्स फिल्म समारोह के दूसरे दिन बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक लाइट पिंक गाउन में नजर आईं, जिसके पीछे लैवेंडर कलर का एक लंबा ट्रेल था। इस पोशाक में कंगना किसी परी से कम नहीं लग रही थीं।

    फिलीपिनो फैशन डिजाइनर माइकल सिनको ने इसे तैयार किया किया है। लिबास में पीछे की ओर लगे लंबे ट्रेल ने वहां मौजूद लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

    kangana ranaut cannes

    इस समारोह के पहले दिन कंगना का लुक काफी बोल्ड रहा और वहीं कंगना के दूसरे दिन का लुक काफी सॉफ्ट रहा। इस दिन कंगना के चेहरे पर मेकअप भी बहुत कम रहा। कंगना ने चोपार्ड के पिंक डायमंड इयररिंग्स के साथ इस लुक को कंप्लीट किया।

    कंगना ने एक बयान में कहा, “मैंने माइकल सिनको कॉउचर गाउन को पहना है, यह पिंक और लैवेंडर कलर में है और इसमें कुछ चमकीले पत्थर भी जड़े हुए हैं। संरचित होने के साथ-साथ इसमें एक रोमांटिक वाईव भी है।”

    kangana ranaut cannes

    पहले दिन के साथ-साथ कॉन्स में दूसरे दिन भी कंगना का लुक हिट रहा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *