Wed. Jan 22nd, 2025
    कंगना दीपिका

    बॉलीवुड में यदि अभिनेत्रियों की बात करें, तो दीपिका पादुकोण को सबसे महंगी अभिनेत्री कहा जाता है। आपको बता दें कि फिल्म पद्मावत में दीपिका नें मुख्य अभिनेता रणवीर सिंह से भी ज्यादा फीस ली थी। अब हालाँकि दीपिका इस सूचि में सबसे ऊपर नहीं हैं।

    इंडिया टुडे के अनुसार कंगना रानौत ने अपनी फ़िल्म ‘मणिकर्णिका- दि क्वीन ऑफ़ झाँसी ‘ के लिए 14 करोड़ रूपये फीस ली है और यह रकम अबतक की बॉलीवुड अदाकाराओं द्वारा ली गयी फीस में सबसे ज्यादा बताई जा रही है। कंगना रानौत ने भी आज से पहले इतनी फीस कभी नहीं ली थी।

    ‘मणिकर्णिका’ जिसमे कंगना, रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभा रहीं हैं 25 जनवरी 2019 को सिनेमा घरों में आएगी। कंगना इस फ़िल्म की डायरेक्टर भी हैं।

    फ़िल्म ‘तनु वेड्स मनु 2’ और ‘क्वीन ‘ की सफलता के बाद कंगना ने बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है। कई बड़े निर्माता ,निर्देशक कंगना को लेकर फ़िल्म बनाना चाहते हैं। उन्ही फिल्मों में से एक है ‘मणिकर्णिका’ कंगना रानौत ने इस फ़िल्म में बहुत मेहनत की है और एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म के सारे स्टंट उहोने खुद ही किये हैं।

    सबसे ज्यादा फीस लेने वाली बॉलीवुड अदाकारा का खिताब अबतक दीपिका पादुकोण के नाम था। पिछले साल यह ख़बर छाई हुई थी कि दीपिका को उनकी फ़िल्म पद्मावत के लिए उनके को-स्टार्स रणवीर सिंह और शाहीद कपूर से भी ज्यादा फीस मिली है।

    इसपर दीपिका ने कहा था कि इतनी फीस उन्होंने इसलिए मांगी है क्योंकि उनको लगता है की वह इस लायक हैं।

    बॉलीवुड में एक्टर्स की फीस को लेकर लगातार बातें होती रहती हैं और यह कहा जाता है कि जानबूझ कर मेल एक्टर्स को फीमेल एक्टर्स से ज्यादा फीस दी जाती है।

    इस मसले पर अनुष्का शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा और कंगना रानौत पहले भी बोल चुकी हैं। पर अब लगता है कि परिस्थितियाँ बदल रही हैं और एक्टर्स को उनके काम के मुताबिक फीस मिलनी शुरू हो गयी है न कि इस अधर पर कि वह महिला है या पुरुष।

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *