Sun. Nov 17th, 2024
    ओयो रूम्स

    भारत में होटल इंडस्ट्री में बहुत तेजी से आगे बढ़ती हुई ओयो रूम्स ने हाल ही में करीब 1 बिलियन डॉलर का फ़ंड इकट्ठा कर लिया है।

    ओयो को ये फ़ंड जापान की सॉफ्टबैंक से मिला। सूत्रों के मुताबिक पहले सॉफ्टबैंक ने ओयो में करीब 800 मिलियन डॉलर का निवेश करने का विचार बनाया था, बाद में सॉफ्टबैंक ने इसमे 200 मिलियन डॉलर की और बढ़ोतरी कर दी और इस तरह से सॉफ्टबैंक ने ओयो रूम्स में अभी तक का सबसे बड़ा निवेश किया जो करीब 1 बिलियन डॉलर का निवेश है।

    हाल ही में आई खबर से पता चला है कि इस निवेश के बाद ही ओयो रूम्स का कुल मूल्य अब करीब 5 बिलियन डॉलर  हो गया है।

    महज़ 24 वर्षीय रितेश अग्रवाल कि कंपनी ओयो रूम्स ने अपनी शुरुआत भारत से ही की थी लेकिन अब धीरे धीरे ये कंपनी विदेशों में भी अपनी पकड़ बना रही है।

    कंपनी के अनुसार ओयो रूम्स भारत में करीब 1 लाख 25 हजार कमरों पर अपना व्यवसाय कर रही है, तथा चीन के 171 शहरों में कंपनी के पास 87 हज़ार कमरे हैं।

    मई 2013 में शुरू हुई कंपनी फिलहाल भारत, चीन, नेपाल, यूके व मलेशिया में अपना व्यापार कर रही है।

    ओयो को इससे पहले भी सॉफ्टबैंक से निवेश मिलता रहा है। सॉफ्ट बैंक ने इससे पहले 2015 व 2017 में भी ओयो मे निवेश किया था।

    फिलहाल ओयो का मुख्य उद्देश्य अपने ग्राहकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाना है जिसके लिए ग्राहकों को  कम से कम पैसा देना पड़े।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *