Mon. Feb 24th, 2025
    परीक्षा

    भुवनेश्वर, 21 मई (आईएएनएस)| ओडिशा में लड़कियों ने लड़कों को हाई स्कूल प्रमाणपत्र (एचएससी) परीक्षा में पछाड़ दिया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ओडिशा ने मंगलवार को परिणाम घोषित किए।

    कटक में बीएसई मुख्यालय में परीक्षा परिणामों की घोषणा करते हुए स्कूल और जन शिक्षा सचिव प्रदीप्ता महापात्र ने कहा कि इस बार उत्तीर्ण प्रतिशत 70.78 फीसद रहा।

    पिछली बार की तुलना में इस बार उत्तीर्ण प्रतिशत पांच फीसद कम है। पिछली बार उत्तीर्ण प्रतिशत 76.23 फीसद रहा था।

    परीक्षा में कुल 5,87,720 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें से 3,97,125 (1,91,655 छात्र और 2,05,470 छात्राएं) विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हुई।

    2,953 केंद्रों पर 22 फरवरी से 8 मार्च तक परीक्षाएं हुई थीं।

    नियमित और पूर्व-नियमित उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमश: 72.35 और 37.43 रहा।

    82 स्कूलों ने शून्य परिणाम दर्ज किए जबकि 289 स्कूलों में शत प्रतिशत परिणाम रहा।

    85.48 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ झारसुगुडा जिला सबसे आगे रहा। वहीं कोरापुट जिला 50.61 उत्तीर्ण प्रतिशत अंक के साथ सबसे अंत में रहा।

    इसी तरह, इस साल की मध्यमा (संस्कृत) परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.62 फीसद रहा। परीक्षा देने वाले 3,563 छात्रों में से 3,015 ने इसमें सफलता प्राप्त की।

    मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विद्यार्थियों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

    उन्होंने ट्वीट किया, “10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सभी विद्यार्थियों को बधाई। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *