भुवनेश्वर, 14 जून (आईएएनएस)| ओडिशा के चिकित्सकों ने भी देश के कई अन्य हिस्सों के चिकित्सकों की तरह कोलकाता में आंदोलनकारी डॉक्टरों को अपना समर्थन दिया है।
एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के छात्रों और ओडिशा मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (ओएमएसए) के सदस्यों ने पश्चिम बंगाल के डॉक्टर साथियों पर हमले के विरोध में गुरुवार को कटक में एक मार्च निकाला।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भुवनेश्वर के 500 से अधिक रेजीडेंट डॉक्टरों, जूनियर और प्रशिक्षुओं ने शुक्रवार को एक दिन की हड़ताल की। हालांकि इससे प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान में आपातकालीन सेवाएं अप्रभावित रहीं।
भुवनेश्वर के द रेजीडेंट्स डॉक्टर एसोसिएशन, एम्स ने कहा कि वह डॉक्टरों पर हुए क्रूर हमले से आहत हैं।
एसोसिएशन ने प्रेस को बयान दिया, “देश में किसी के लिए भी सरकार की उदासीनता और शारीरिक हिंसा अस्वीकार्य है। बार-बार की गई बर्बरतापूर्ण हरकतों ने हमारे युवा भाइयों और बहनों को समर्थन देने के लिए अखिल भारतीय हड़ताल पर बाध्य किया है।’