Sat. Nov 23rd, 2024
    सोलर चूल्हे का सबसे बेहतरीन डिजायन

    मोदी सरकार ने युवाओं के लिए 10 लाख तथा 5 लाख तथा 3 लाख रूपए का इनाम जीतने का मौका दिया है। साल 2016 में कंपनी ओएनजीसी ने 100 करोड़ रूपए का स्टार्टअप फंड बनाया था। आप को जानकारी के लिए बता दें कि सोलर चूल्हे का सबसे बेहतरीन डिजायन बनाने वाले को ओएनजीसी ईनाम देगी। इस योजना से जुड़ने के​ लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख 1 दिसंबर 2017 है।

    प्रतियोगिता जीतने के ज्यादा चांस

    भारत की 70 करोड़ आबादी ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है। ग्रामीण क्षेत्रों में गैस चूल्हे से खाना बनाने की सुविधा बहुत कम लोगों के पास है। ऐसे में सोलर चूल्हे की बेस्ट डिजायन देने वाले के जीतने के चासेंज हैं। यही नहीं डिजायन के लिए 7 बातें निर्धारित की गई हैं, ऐसे में जो भी प्रतिभागी सोलर चूल्हे की डिजायन बनाते इन बातों का ध्यान रखेगा उसे अलग से वेटेज दिया जाएगा।

    इस प्रकार बेस्ट डिजायन और वेटेज के सहारे प्रतिभागी के प्रतियोगिता जीतने की संभावना ज्यादा बढ़ जाएगी। जो भी प्रतिभागी ओएनजीसी की ओर से आयोजित इस योजना में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें एक दिसंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

    ओएनजीसी की शर्तें

    • सोलर चूल्हे की बेस्ट डिजायन बनाने वाली इस प्रतियोगिता में ओएनजीसी का कोई भी कर्मचारी या फिर उनके रिश्तेदार और एक्सपर्ट पैनल से जुड़े लोग प्रतिभागी नहीं बन सकते हैं।
    • ​सोलर चूल्हा ऐसा होना चाहिए जिस पर रात दिन कभी भी काम किया जा सके।
    •  सोलर चूल्हे में ऐसी धातु का प्रयोग किया गया हो जो कभी डिस्पोज की जा सके।

    प्रतियोगिता के लिए इस वेबसाइट पर जाएं

    सोलर चूल्हे की बनाई डिजायन को वेबसाइट https://startup.ongc.co.in पर आॅनलाइन जमा कर सकते हैं। एक दिसंबर 2017 तक अपना आॅनलाइन फार्म जरूर भर दें। इस फार्म में सोलर चूल्हे से जुड़े आइडिया का पूरा विवरण जरूर दें।
    आॅएनजीसी का एक्सपर्ट पैनल सबसे पहले आॅनलाइन जमा फार्म को शॉर्टलिस्ट करेगी। इसके बाद कंपनी की तरफ से बनाया गया एक्‍सपर्ट पैनल अप्रैल के अंत तक आपके आइडिया पर विचार करेगा। प्रतिभागी को प्रतियोगिता की सभी जानकारियां आॅनलाइन मिलती रहेंगी।