Mon. Dec 23rd, 2024
    रोहित शर्मा

    भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को ब्रिसबेन में खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच से पहले बताया की हमारी टीम ने पेस फ्रेंडली पिचों में जो मैच खेले हैं। वह हमारी टीम के लिए बहुत मददगार साबित हो सकता हैं।

    ब्रिसबेन की पिच को ध्यान में रखते हुए उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया के घरेलू मैदानों में कम हाकना गलत सोच हैं। हमें इस चैलेंज के लिए ठीक तरीके से तैयार रहना पड़ेगा। हमारी पूरी टीम को एक साथ मिलकर अच्छा खेलने की जरुरत हैं।

    31 साल के रोहित शर्मा इस समय भारतीय टीम की तरफ  टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम टी-20 की 80 इनिंग में 2207 रन हैं। उन्होनें 2016 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टी-20 सीरीज को ध्यान में रखते हुए कहा कि हमने पिछली बार खेली गई टी-20 सीरीज को 3-0अपने नाम किया था, और हमारी टीम में इस वक्त सभी अनुभवी खिलाड़ी हैं और बस एक-दो नए खिलाड़ी हैं।

    हमारे लिए ऑस्ट्रेलिया की पिचो में खेलना बहुत चैलेंजिंग होगा लेकिन इस समय हमारी टीम में जो खिलाड़ी शामिल हैं वह पहले भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल चुके हैं और वह यहां की परिस्थितियों को समझते हैं। इस समय हमारी टीम में एक या दो खिलाड़ी नए हैं।

    रोहित शर्मा का कहना हैं कि इस बार कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं, जो कि अलग- अलग प्रारुपों के लिए टीम में चुने गए हैं। हमारी टीम का लक्ष्य हैं कि इस बार हमारी टीम सभी प्रारुपों में बढ़त बनाए।

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी-20, 4 टेस्ट मैच और 5 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से होगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *