ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ 24 फरवरी से 2 टी-20 और पांच वनडे मैचो की सीरीज खेलेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई नें 10 जनवरी को इसकी पुष्टि की है। यह दौरा 24 फरवरी से टी-20 मैच से शुरू होगा और 13 मार्च को एकदिवसीय मैच पर जाकर खत्म होगा।
विशाखापटनम में सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा, वह एकदिवसीय सीरीज की शुरूआत हैदराबाद में 2 मार्च से होगी, उसके बाद बाकी के मैच नागपुर, रांची और मोहाली के मैदानो पर खेले जाएंगे। इन दोनो टीमो के लिए यह सीरीज बहुत महत्वपूर्ण होगी क्योकि दोनो ही टीमें यहा से अपनी विश्वकप की टीम पक्की कर सकती है।
टी-20 मैच भारतीय समय अनुसार 7 बजे से खेले जाएंगे, वही पांच के पांच वनडे मैच 1.30 बजे से शुरू होंगे। भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है जहा टीम को अभी 3 वनडे मैच खेलने है उसके बाद टीम न्यूजीलैंड टूर पर जाएगी। जहां टीम 5 वनडे और 3 टी-20 मैचो की सीरीज खेलेगी। और भारतीय टीम मैनजमेंट की आंखे हर खिलाड़ी पर होगी क्योंकि भारत के चयनकर्ता इन दोनो सीरीज के बाद ही विश्वकप की टीम बनाएंगे।
फरवरी में भारत के खिलाफ 2 टी-20 और 5 वनडे मैचो के बाद, ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलेगी। वही भारतीय टीम उसके बाद अपने टी-20 टूर्नामेंट आईपीएल खेलेगी।
इस तारीख और इन जगहो पर खेली जाएगी 2 टी-20 और 5 एकदिवसीय मैचो की सीरीज-
दूसरा वनडे- 5 मार्च, नागपुर
तीसरा वनडे- 8 मार्च, रांची
चौथा वनडे- 10 मार्च, मोहाली
5 वां वनडे- 13 मार्च, दिल्ली
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास यह अच्छा मौका होगा कि वह भारतीय टीम को उनके घर पर मात दे सके। क्योंकि इस वक्त भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है और ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी सरजमी पर अबतक अच्छा प्रदर्शन नही कर पायी है।
लेकिन फरवरी में शुरू होने वाली सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनके दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर उनके साथ नही होंगे क्योंकि उनका एक साल का बैन मार्च के अंत में खत्म होगा।