भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला जीतने के पीछे अपनी इच्छा रखते हैं औऱ टीम जीत की लय के साथ सीरीज में उतरेगी। भारतीय टीम को हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचो की सीरीज खेलनी है, जिसका ओपनिंग मैच 6 फरवरी बुधवार को खेला जाएगा। जिसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू परस्थितियों में 24 फरवरी से 5 वनडे और 2 टी-20 मैचो की सीरीज खेलेगी।
वेलिंग्टन में खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में संंवाददाताओ से बात करते हुए उन्होने कहा, ” हम इस सीरीज में जीत दर्ज करके सीरीज को एक उच्च स्तर पर खत्म करना चाहेंगे। यह अच्छा होगा की यह से हम अपनी बेल्ट के नीच जीत दर्ज करके निकले और देश में भी इस लय को जारी रखे। जब हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उतरेंगे तो हम जीत की लय के साथ उतरना चाहेंगे।”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज भारत की विश्वकप की तैयारियो के लिए आखिरी सीरीज होगी, विश्वकप 30 मार्च 2019 से इंग्लैंड और वेल्स में ही खेला जाएगा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस पर भी जोर दिया की उनकी टीम ने 50 ओवर के विश्व कप के लिए बहुत तैयारी कर ली है। ” मेरा मानना है कि हमने बहुत एकदिवसीय मैच खेल लिये है और यह अच्छा है कि अब हमें टी-20 मैच खेलने का मौका मिल रहा है। आखिरकार, हम भी इंसान है और हमारा शरीर भी आराम मांगता है तो हम आराम करना चाहेंगे।”
ऋषभ पंत, जिन्हे न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में जगह नही दी गई थी। उन्हे अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जगह मिल है। धवन ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज की प्रशंसा करते हुए कहा की उनके पास ऐसा क्षमता है कि वह किसी भी लम्हे में मैच को बदल सकते है। ” वह एक आक्रमक बल्लेबाज है और टीम के लिए भी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, वह एक छोटे समय में विपक्षी टीम से मैच छिन सकते है। मुझे लगता है जो उन्हे टी-20 मैच में खेलने का मौका दिया गया है, वह उसे दोनो हाथो से स्वीकार करेंगे।”
Welcome to the T20 format. What would you call this shot from @RishabPant777 🤔😱 #TeamIndia #NZvIND pic.twitter.com/R5QTJNFtQI
— BCCI (@BCCI) February 5, 2019
33 साल के खिलाड़ी अभ्यास सत्र में पहले टी-20 मैच के लिए टेनिस गेंद से अभ्यास करते हुए नजर आए थे, जिसपर उन्होने कहा, ” मैं टेनिस गेंद से बाउंसर पर खेलने के लिए अभ्यास करते हूं, और अपनी मेमोरी ताकत के लिए भी। मुझे लगता है कि, अगर में सामान्य शार्ट बार-बार मारूंगा तो, मैं और बेहतर कर सकता हूं।”