Tue. May 7th, 2024
ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मोरिसन

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमन्त्री स्कॉट मोरिसन ने कहा कि भारत दुनिया की तेजी से बढती अर्थव्यवस्था है और किसी अन्य देश के बाज़ार की तुलना में अगले 20 सालों तक के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए व्यापार को सुनहरा मौका प्रदान करेगी।

इंडिया इकनोमिक स्ट्रेटेजी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री मोरिसन ने कहा कि यह भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया के आर्थिक जुड़ाव का नक्शा है। इस रिपोर्ट को ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने जुलाई 2018 में जारी किया था, यह इंगित करती है कि भारत ऑस्ट्रेलिया का प्राथमिक आर्थिक साझेदार है।

सीनेटर साइमन बिर्मिंघम ने कहा कि हमर लक्ष्य भारत के साथ आर्थिक रिश्तों को मज़बूत करना है, अभी 10 भारतीय राज्य हमारे लक्ष्य पर है जो ऑस्ट्रेलिया के व्यापार में सहयोग करेंगे। विदेश मंत्री मारिस पायने ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने स्थानीय संस्थानों को मज़बूत करने की प्रतिबद्धता दिखाई है और बाज़ार का मुक्त और सुविधाजनक होने का सुनिश्चित किया है ताकि व्यापार, पूँजी और विचारों का आदान-प्रदान आसानी से संपन्न हो सके।

उन्होंने कहा कि भारत साल 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगी और इस दौरान  भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था का एक अहम किरदार होगा। साल 2035 तक इस लक्ष्य को साधने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं और भारत में द्विपक्षीय के बढ़ते रहने के लिए निवेशका प्रचार किया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया-भारत फ़ूड पार्टनरशिप का भी गठन किया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया खनन साझेदारी के विस्तार के लिए भी एक योजना अमल में ला रहे हैं। यह ऑस्ट्रेलिया की कंपनियों को भारत से मिनरल धनी इलाकों उत्तर पूर्वी तक जोड़ेंगे। भारत ने विमानन क्षेत्र में भी एक समझौते पर दस्तखत किये हैं, इसके तहत भारत से ऑस्ट्रेलिया के लिए सीधे विमान की व्यवस्था होगी।

शिक्षा, कृषि व्यापार, संसाधन और पर्यटन के मंत्री सरकार की तरक्की पर निगरानी रखेगी। भारत से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर हैं। राष्ट्रपति ने इस दौरान महात्मा गाँधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया था।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमन्त्री ने कहा कि मैंने भारतीय राष्ट्रपति के साथ भारत में मौजूद अवसरों से सम्बंधित चर्चा की है और कैसे हम आर्थिक समझौते के विकास के लिए साथ कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज का यह कदम एक लम्बी यात्रा की शुरुआत है और इससे भारत और ऑस्ट्रेलिया का आर्थिक विकास होग

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *