बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला शुरू होते ही विराट कोहली और भारतीय टीम के इर्द- गिर्द यह बात घूमने लगी की वह इस बार ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर कैसे श्रृंखला जीतने मे कामयाब होंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड मे 31 रन से टेस्ट मैच जीता था, इसी के साथ इस श्रृंखला को जीतने के लिए उन्हे पसंदीदा टीम माना जा रहा है, वही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की बात करे तो उनकी टीम मे इस कोई खिलाड़ी अनुभवी नही हैं इसलिए उन्हें इस सीरीज मे मैच जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया की टीम मे इस वक्त उनके दो दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर बॉल टेंपरिंग विवाद के कारण टीम से बाहर चल रहे है।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज मार्क बुचर का कहना है कि “अगर भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया मे यह सीरीज जीत जाती है तो दुनिया की सबसे अच्छी टीम के रूप में भारत की स्थिति के बारे में कोई संदेह नहीं होगा”।
विराट कोहली और उनकी टीम ने 2012 के बाद घरेलू मैदानो मे कोई सीरीज नही हारी है, लेकिन महाद्वीप मे उनकी टीम इस साल ही दो सीरीज हारी है, जिसमे वह इस साल के शुरुआत मे 2-1 से दक्षिण-अफ्रीका से सीरीज हारे थे और उसके बाद इंग्लैंड से 4-1 से हारे थे।
अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया मे खेली जा रही चार टेस्ट मैचो की श्रृंखला जीत लेती है तो वह अपनी इस जीत के साथ विदेशी सरजमीं पर अपने आकड़ो को बदल सकते है और उनके पास यह दिखाने का मौका है कि वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में दुनिया की शीर्ष रैंकिंग वाली टीम क्यो हैं।
46 साल के मार्क बुचर ने रियूटर्स को दिए गए अपने इंटरव्यू मे कहा कि ” भारत की टीम इस वक्त टेस्ट मैच रैंकिंग मे पहले से टॉप पर है, लेकिन उनको इस वक्त यह साबित करने की जरुरत है की टीम अपने घरेलू मैदानो के अलावा बाहरी दौरो पर भी अच्छा प्रदर्शन करती है।”