Tue. Dec 24th, 2024
    जसप्रीत बुमराह

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड मे सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और योरकर किंग ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजो को पिच पर टिकने का मौका तक नही दिया है। जसप्रीत बुमराह ने ताश के पत्तो की तरह ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को ढहा दिया है।

    जब तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करने आई तो टीम नियंत्रण में नही दिखी और लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। जिसमें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने 15.5 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 6 विकेट चटकाए। जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कॉमंटेंटरी करते वक्त उन्हे जिनियस का दर्जा दिया। जिसके बाद वह पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए है जिन्होने इस साल के तीनो विदेशी दौरौ पर 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए है। जिसमें दक्षिण-अफ्रीका, इंग्लैड और अभी ऑस्ट्रेलिया का दौरा शामिल है।

    तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम 151 रन पर ढेर हो गई। जबकि भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 443 रन पर पारी घोषित की थी। इसी के साथ भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 346 रन की लीड बना ली है। अपनी दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत कुछ अच्छी नही रही और टीम ने 27 ओवर में 54 रन बनाकर 5 विकेट खो दिए है।

    डेब्यू कर रहे खिलाड़ी मयंक अग्रवाल इस वक्त  28 रन पर बल्लेबाजी कर रहे है और उन्होने पहली इनिंग में भी टीम के लिए शानदार 76 रनो की पारी खेली थी। उनके साथ क्रीज पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 6 रन पर बने हुए है।

    भारतीय टीम की दूसरी इनिंग में पेट कमिंस ने 10 रन देकर 4 विकेट चटका लिए है। पेट कमिंस ने अपनी 19 गेंदो में 2 रन देकर ही टीम के 4 विकेट चटका लिए थे। जिसमें कप्तान विराट कोहली (0) और अजिंक्य रहाणे ने (0) रन बनाए।

    इस मैच में बुमराह के शानदार प्रदर्शन से टीम ने पहली पारी में 292 रनो की बढ़त बना ली है।

    बुमराह ऑस्ट्रेलिया में पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव के बाद दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए है। इससे पहले साल 1985 में कपिल देव नें एडिलेड में 106 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *