Sat. Jan 11th, 2025

    आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने गुरुवार को कहा कि देश में जंगलों में लगी आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉरिसन ने पार्लियामेंट हाउस में एक प्रेस कांफ्रेंस जंगलों में लगी आग की अपडेट दी। उन्होंने कहा कि 2,131 घर नष्ट हो गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़ने के आसार हैं।

    आस्ट्रेलिया के दक्षिणपूर्व में लगी आग के उच्च तापमान व तेज हवाओं से गुरुवार व शुक्रवार को आग के तेज होने की उम्मीद है।

    उन्होंने कहा, “हमें दिन में पीड़ितों के संख्या के बढ़ने की उम्मीद है।”

    उन्होंने कहा, “मैं सभी आस्ट्रेलियाई लोगों को प्रोत्साहित करूंगा कि वे अधिकारियों की सलाह का पालन करते रहें, एक-दूसरे के प्रति दयालु रहे।”

    मॉरिसन ने अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों का भी आभार जताया, जिन्होंने आस्ट्रेलिया को मदद भेजी है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *