भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी-20 मैच की सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज का पहला मैच जीतकर भारत पर 1-0 से बढ़त बना रखी हैं। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम नें आखिरी टी-20 मैच के लिए अपने बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को टीम में शामिल किया हैं जो की रविवार 25 नवंबर को सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
मिचेल स्टार्क को टीम में तेज गेंदबाज बिल्ली स्टेनलेक की जगह शामिल किया हैं जो कि इस वक्त पैर की चोट के कारण टीम से बाहर कर दिये गए हैं। मिचेल स्टार्क इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहें हैं और वह शनिवार को अपनी इंटरनैशनल टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
वही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने स्टार्क की टीम में वापसी को लेकर कहा कि इस तेज गेंदबाज ने अबतक सीमित ओवर के खेल में कई मैच खेले हैं औऱ वह तीसरे टी-20 मैच में भी अच्छा खेलेंगे, और हम आज दिन में विकेट पर नजर डालेंगें और टीम चयन के बारे में सोचेंगे। वह अभी शेफील्ड सीरीज खेल कर आए है तो ऐसे में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा होगा।
स्टार्क नें 2 साल से ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई टी-20 सीरीज नहीं खेली हैं, उन्होनें आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ कोलोंबों में खेला था, और उन्होनें अपने घरेलू मैदान में 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच खेला था।
आस्ट्रेलिया ने ब्रिसबने मे मैच जीतने के बाद इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला मैच 4 रन से जीता था। दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 132 रन बनाए थे।
जिसमें भारत के गेंदबाजो ने अच्छा प्रदर्शन किया और विपक्षी टीम के 7 विकेट चटकाने में सफल रहें। इस मैच में भुवनेश्वर और खलील अहमद को दो-दो विकेट मिले तो वही बुमराह, कुलदीप और क्रुणाल पांड्या को भी एक-एक विकेट मिला।