Sun. Jan 12th, 2025
    ऑस्ट्रेलियाई टीम

    क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए 14 सदस्यों की टीम का एलान किया हैं। जिसमें टीम ने उस्मान खवाजा को टीम में चुना हैं जो कि इंजरी के कारण टीम से बाहर चल रहे थे।

    क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नें इस बार टीम में विक्टोरिया के लिए खेलने वाले बल्लेबाज मार्कस हैऱिस को टीम में चुना हैं। वही पीटर हैंडस्कोमब जो की पाकिस्तान की खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर थे। वह भारत के साथ खेले जाने वाले शुरुआती दो टेस्ट मैच के लिए टीम में चुने गए हैं।

    हेरिस जो की शेफील्ड शील्ड में अच्छा प्रर्दर्शन करते दखाई दिया उनको टीम नें भारत के खिलाफ डेब्यू के लिए टीम में चुना हैं। हेरिस ने हाल ही में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ नॉट-आउट 250 रन की पारी खेली थी। वही उन्होनें इस सीजन 87.40 की औसत से रन जोड़े है तो ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट को टीम में उन्हें जगह देनी बहुत जरुरी थी।

    ऑस्ट्रेलिया के टीम स्लेकटर ट्रेवर होन्स का कहना है की इस 14 सदस्यों की टीम में बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ियो को जगह दी गई हैं। जो कि शेफील्ड शील्ड प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते दिखाई दिये थे, और हम इन 14 सदस्यों की टीम में से ही पहले दो टेस्ट खेलने के लिए 12 सदस्यों की टीम का ऐलान करेंगे।

    खवाजा जो कि पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैच की सीरीज के आखिरी मैच में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे। वह भारत के खिलाफ ऐडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह फिट हैं।

    ट्रीमैन जो कि अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं उन्हें भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दो टेस्ट मैच के लिए चुना गया हैं। उन्होनें भी शेफील्ड शील्ड प्रतियोगिता में इस सीजन अपने नाम 24 विकेट किये हैं। वह इस सीजन मेंं दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

    भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: एरोर्न फिंच, पैट कमिन्स, पीटर हैंडसमॉम्ब, मार्कस हैरिस, जोश हैज़लवुड (वीसी), ट्रेविस हेड, उस्मान खवाजा, नाथन लियोन, मिच मार्श , शॉन मार्श, टिम पेन (कप्तान) ,  मिशेल स्टार्क, क्रिस ट्रीमैन, पीटर सिडल।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *