ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पहले टेस्ट मैच मे मिली 31 रन की हार से बहुत हताश है, उन्होने इस हार का जिम्मेदार ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को ठहराया और कहा कि स्टार्क ने इस मैच मे अच्छा प्रदर्शन नही किया औऱ उनके सर्वोत्तम और वर्तमान रूप के बीच यह एक बड़ा अंतर है, औऱ कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली इनिंग मे ज्यादा स्कोर नही कर पायी थी इसलिए ऐडिलेड मैच हार गयी।
टिम पैन ने कहा कि ट्रविस हैड, शॉन मार्श के अर्धशतक और नाथन लायन के 6 विकेट हॉल लेने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले टेस्ट मैच मे 31 रन से हार का सामना करना पड़ा, पैन ने कहा कि “टेस्ट मैच हारने के कई और कारण भी है।”
“हमने सोचा था की हम खेल के पहले दिन ही भारतीय टीम को 200-210 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर देंगे, लेकिन हम ऐसा करने मे कमयाब नही हो पाए, औऱ हमे पहली पारी मे 230 से ऊपर टारगेट मिला, ऐसी ही कुछ चीजे है जो हमे कसनी होगी”
“उन्होने कहा कि स्टार्क इस मैच मे अच्छा प्रदर्शन नही दे पाए, और मुझे लगता है कि बहुत टाईम से स्टार्क के बेस्ट प्रदर्शन औऱ बैकार प्रदर्शन मे बहुत अंतर आया है, और ऐसा मे हर सीरीज मे देख रहा हूं, मुझे नही लगता यह उनकी बेस्ट प्रदर्शन था।”
चिंता का एख प्रमुख कारण बल्लेबाजो की बैटिंग भी है। इस मैच मे डेब्यू कर रहे मार्कस हैरिस ने अपनी दोनो इनिंग मे 26 रन बनाए तो वही, उनके साथी फिंच इस मैच मे कुछ खास नही कर पाए और पहली पारी मे 0 और दूसरी पारी मे 11 रन ही बना सके।
पैन ने यह भी कहा की टीम के टॉप ऑर्डर को अच्छी शुरुआत देनी होगी, लेकिन उन्होने कहा की हम अगले टेस्ट मैच मे सामान्य टीम के साथ मैदान पर उतर सकते है लेकिन इससे पहले हमे थोड़ी बात कोच जस्टिन लैंगर से भी करनी होगी।
पहले टेस्ट मैच के बाद जब ऑस्ट्रेलिया के स्पिन दिग्गज शेन वॉर्न से पूछा गया की पर्थ की पिच मे बहुत उछाल देखने को मिलेगी तो “इसमे वॉर्न ने कहा कि हमने पर्थ के बारे मे जो सुना है हमे वही पिच मिलेगी तो, यह हमारी टीम के लिए बहुत अच्छी बात है कि वहा की पिच मे बहुत अच्छी उछाल हैं, इसलिए मैं अपनी तरफ से टीम मे एक बदलाव करना चाहूंगा मिडल-आर्डर के बल्लेबाज पीटर हैंडस्कोमब की जगह मार्कस स्टोनिस को टीम मे जगह देना चाहूंगा, जिन्होने अभी शीफेल्ड शील्ड मे 80 रन बनाए थे।”