Sat. Jan 11th, 2025
    डेविड वार्नर

    आईपीएल ऑरेज कैप 2019: डेविड वार्नर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप की दौड़ में शीर्ष पर बरकरार है। उनके पीछा उन्ही की टीम के साथी जॉनी बेयरस्टो बने हुए है। जिन्होने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डेविड वार्नर के साथ मिलकर 100 रन की साझेदारी की थी। जहां वार्नर ने 67, तो वही बेयरस्टो ने नाबाद 80 रन की पारी खेली थी।

    एसआरएच के यह दोनो आक्रमक अंदाज से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी इस आईपीएल में सभी गेंदबाजो पर हावी नजर आए है और यह उन्होने केकेआर के खिलाफ भी साबित करके दिखाया। वार्नर के नाम 10 मैच में अब 574 रन है वही बेयरस्टो ने 10 मैचो में इस सत्र में 445 रन बनाए है।

    उसके बाद इस सूची में किंग्स इलेवन पंजाब की ओपनिंग जोड़ी का नाम आता है। जिसमें क्रिस गेल 444 रनो के साथ तीसरे स्थान पर है। और केएल राहुल 441 रनो के साथ चौथे स्थान पर है, आरसीबी के डिविलियर्स 414 रनो के साथ शीर्ष पांच बल्लेबाजो में शामिल है।

    आईपीएल 2019: सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियो की सूची
    खिलाड़ीमैचरनसर्वोच्च स्कोर
    डेविड वार्नर10574100*
    जॉनी बेयरस्टो10445114
    क्रिस गेल1044499*
    केएल राहुल11441100*
    एबी डिविलियर्स1041482*
    आंद्रे रसेल1140665
    शिखर धवन1140197*
    विराट कोहली11400100
    क्विंट डी कॉक1139381
    अजिंक्य रहाणे11352105*

     

    ऑरेंज कैप उस खिलाड़ी को दिया जाने वाला एक वार्षिक क्रिकेट पुरस्कार है जो इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन को अग्रणी रन स्कोरर के रूप में पूरा करता है। पूरे टूर्नामेंट में, सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को मैदान पर कैप पहनने के लिए मिलती है। टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज यह पुरस्कार जीतता है। पिछले साल, यह सनराइजर्स हैदराबाद के केन विलियमसन ने पुरस्कार जीता था।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *