नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)| आजकल लगभग हर काम इलेक्ट्रॉनिक तरीके से करना लोगों की पसंद बनने लगा है। चाहे पिज्जा ऑर्डर करना हो, ऑनलाइन कपड़े खरीदना हो या ऑनलाइन टिकट बुक करना हो, लोग पूरी तरह से इंटरनेट पर ही निर्भर हैं। अगर ऐसा है तो निवेश उत्पाद भी ऑनलाइन क्यों ना खरीदें?
पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के लाइफ इंश्योरेंश के चीफ बिजनेस आफिसर संतोष अग्रवाल यहां आनलाइन यूलिफ ख्ररीदने के बारे में जानकारी दे रहे हैं :
यूलिप के ऑनलाइन प्लान्स में इनके फायदों के बारे में विस्तृत नोट्स दिए जाएंगे जो कि हर ग्राहक को पॉलिसी खरीदने के बाद मिलेंगे और साथ ही यह भी बताया जाएगा कि इस प्लान में लगने वाली फीस और चार्जेस क्या होंगे। यूलिप में निवेश करने बाद आप अपने पोर्टफोलियो की निगरानी भी रख सकेंगे, जिसमें आपको यह बताया जाएगा कि आपके द्वारा चुकाया जाने वाला प्रीमियम का कितना हिस्सा निवेश किया गया है और कितना पैसा नियमित चार्जेस के रूप में लिया गया है।
एक निवेशक के रूप में आप हर समय यह भी देख सकेंगे कि आपके पोर्टफोलियो में कितनी फंड यूनिट्स मौजूद हैं। यूलिप में निवेश के दौरान यह हमेशा अच्छा होगा कि आप पहले किसी ऑनलाइन इंश्योरेंस मार्केटप्लेस पर जाकर वहां उपलब्ध विभिन्न प्लान्स की तुलना करें और फिर अपनी जरूरत के अनुसार ऐसा प्लान चुनें जो आपकी जेब पर भी भारी ना पड़े।
यूलिप स्कीम शुरू होने के शुरुआती वर्षो में इसके शुल्क काफी महंगे हुआ करते थे जिससे इसे थोड़ा नुकसान भी हुआ। लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि ऑनलाइन मिलने वाले यूलिप पहले की तुलना में सस्ते हैं और इसमें शामिल खर्च एक समान विभाजित होते हैं। यूलिप के मामले में जो बदलाव हुए हैं वो 2010 में दिशानिदेर्शो के बाद हुआ है। बीमा नियामक द्वारा यह कदम यूलिप के महंगे शुल्कों को कम करके निवेशकों को मिलने वाले रिटर्न को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया था।
यूलिप में मुख्य प्रकार के चार शुल्क होते हैं, जिनमें प्रीमियम एलोकेशन चार्ज, फंड मैनेजमेंट चार्ज, पॉलिसी एडमिनिस्ट्रेशन चार्ज और मॉर्टेलिटी चार्ज शामिल हैं। ऑनलाइन मार्केट में यूलिप लॉन्च किए जाने के बाद अब प्रीमियम एलोकेशन और पॉलिसी एडमिनिस्ट्रेशन के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता क्योंकि अब यहां कोई मध्यस्थ नहीं है। इसके साथ ही निवेशकों को मॉर्टेलिटी चार्ज भी प्लान की परिपक्वता पर वापस कर दिया जाता है। इस प्रकार से उन्हें मिलने वाला इंश्योरेंस कवर मुफ्त हो जाता है। इसके अलावा समय के साथ फंड मैनेजमेंट चार्जेस की अधिकतम सीमा भी 1.35 फीसदी प्रति वर्ष कर दी गई।
पहले आमतौर पर एक पॉलिसी के जारी होने में 4-5 दिनों का समय लग जाता था। लेकिन अब ऑनलाइन यूलिप की इंस्टेंट खरीदारी सुविधा के जरिये इंश्योरेंस कंपनियां अपने ग्राहकों को लगभग तुरंत ही यूलिप जारी कर सकेंगी, जो कि कंपनी की अंडरराइटिंग गाइडलाइंस पर आधारित होंगी। एडेलवाइज टोकियो लाइफ इंश्योरेंस ऐसी ही एक इंश्योरेंस कंपनी है जो अपने ग्राहकों को इंस्टा-इश्यूएंस प्रोसेस यानी तुरंत पॉलिसी जारी करने की पेशकश करती है।
ऑलाइन यूलिप खरीदना एक आसान प्रक्रिया है। आपको बस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, अपने निजी विवरण भरने हैं और कुछ ही क्लिक्स में आप एक यूलिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं। यहां ग्राहकों के लिए यूलिप के फंड चुनने और किसी फंड को बदलने, लाइफ कवर में बदलाव करने या कोई राइडर आदि शामिल करने की प्रक्रिया को काफी अधिक सुविधाजनक बनाया जाता है। आपको इस बात की पूरी आजादी होगी कि आप अपना पैसा अपनी पसंद के फंड में निवेश करें और ऑनलाइन पोर्टल पर ही किसी फंड को बदलने की प्रक्रिया भी पूरी कर सकें।