Thu. Jan 23rd, 2025
    anne hathaway

    ऑस्कर विजेता अमेरिकी अभिनेत्री व गायिका ऐनी हैथवे (anne hathaway) ने शराब छोड़ने की वजह का खुलासा किया है। ऐनी का कहना है कि ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि शराब की लत के कारण वह अपने 3 साल के बेटे जोनाथन रोजबैंक पर ध्यान देने में असमर्थ थीं।

    ‘पीपल डॉट कॉम’ की एक र्पिोट के मुताबिक, टैटलर मैगजिन को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने इस बात का खुलासा किया कि एक तीन साल के बच्चे की मां के रूप में उनकी जिंदगी कैसी है। खासतौर पर कैसे शराब की लत के कारण वह बेटे के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में असमर्थ थीं।

    ऐनी ने पिछले साल शराब से पूरी तरह दूरी बना ली थी। उससे पहले अपनी शराब की लत के बारे में उन्होंने कहा, “मुझे शराब पीना काफी ज्यादा पसंद है। लेकिन इसके कारण मैं अपने बेटे पर ध्यान देने में असमर्थ थी। मेरा आखिरी हैंगओवर पांच दिन तक रहा था”

    इस बीच ऐनी ने यह भी शेयर किया कि अगर वह एक अभिनेत्री नहीं बनती तो पेशे के तौर पर किस क्षेत्र को चुनतीं।

    उन्होंने बताया कि वह एक टीचर बनना पसंद करतीं या फि र सेना में जाती। उन्होंने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि सबसे ज्यादा वह एक शराबी बनना पसंद करतीं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *