Sun. May 5th, 2024
एस 400

भारत ने रूस को एस 400 वायु रक्षा प्रणाली के लिए एडवांस पेमेंट कर दी है। फेडरेल सर्विस फॉर मिलिट्री टेक्निकल कोऑपरेशन ने कहा कि “एस 400 के लिए भारत की तरफ से एडवांस भुगतान के कारण मामला हल हो गया है। ऑब्जेक्टिव कारो से हम तकनीकी जानकारी पर टिप्पणी नहीं कर सकते हैं।”

हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिन की रूस की यात्रा पर अपने समकक्षी सेर्गेई लावरोव से मुलाकात करने गए थे। रक्षा सहयोग विभाग के उप निदेशक व्लादिमीर द्रोज्ह्ज्होव ने 9 जुलाई को कहा कि रूस को साल 2019 के अंत तक एडवांस भुगतान की उम्मीद थी ताकि डिलीवरी की शुरुआत 2020 में की जा सके और साल 2025 तक इसका कार्य पूर्ण हो सके।

पांच एस 400 लडाकू विमान के लिए भारत ने रूस के साथ 5.43 अरब डॉलर के समझौते पर 19 वीं भारत-रूस वार्षिक द्विपक्षीय सम्मेलन के दौरान दस्तखत किये गए थे। अमेरिका ने इस समझौते के मुकम्मल होने पर कास्टा के तहत भारत पर प्रतिबन्ध थोपने की धमकी दी थी।

रूस के सतह भारत के रक्षा सहयोग की आलोचना अमेरिका ने कई मौको पर की है क्योंकि वह भारत को दक्षिण एशिया में अपने महत्वपूर्ण साझेदार के तौर पर देखता है।

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *