Thu. Jan 23rd, 2025

    अभिनेत्री अनन्या पांडेय जल्द ही एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं व बच्चों के लिए फंड जुटाने जा रही हैं। उनका कहना है कि पीड़िताएं जिस दर्द से गुजरती हैं, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। अभिनेत्री, अंशुला कपूर के ऑनलाइन फंड एकत्र करने वाले मंच ‘फैनकाइंड’ के जरिए एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं व बच्चों की चिकित्सा व सर्जरी कराने वाले एनजीओ होथॉर फाउंडेशन के लिए फंड एकत्र करेंगी।

    पांडेय ने अपने बयान में कहा, “मैं और मेरा परिवार काफी लंबे समय से इस एनजीओ के समर्थक रहे हैं और अब मैं अपने प्रशंसकों से भी गुजारिश कर रही हूं कि वे इससे जुड़े और इस नेक काम में मदद करें, ताकि हम एक साथ मिलकर एसिड अटैक पीड़ितों को अपनी जिंदगी वापस पाने का मौका देने में मदद कर सकें।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *