Fri. Jan 3rd, 2025
    एसबीआई बैंकएसबीआई बैंक

    देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) देश का सबसे ‘देशभक्त’ ब्रांड है। ‘यूगोव’ नामक एक ऑनलाइन संस्था नें अपने सर्वे में ऐसा बताया है।

    एसबीआई बैंक के बाद सूचि में टाटा मोटर्स, पतंजलि, रिलायंस जिओ और बीएसएनएल हैं। कुल वोट करने वालों में से करीबन 16 फीसदी लोगों नें एसबीआई बैंक को चुना है।

    इसके बाद टाटा मोटर्स और पतंजली को 8 फीसदी लोगों नें, रिलायंस जिओ और बीएसएनएल को 6 फीसदी लोगों नें सबसे देशभक्त ब्रांड के रूप में चुना है।

    यदि क्षेत्र की बात करें, तो बैंकिंग विभाग को सबसे देशभक्त विभाग में लोगों नें आगे रखा है। बैंकिंग विभाग से एसबीआई बैंक और एलआईसी इस सूचि में शामिल हैं। बैंकिंग के बाद ऑटोमोबाइल, गुड्स, फ़ूड और टेलिकॉम विभाग इस सूचि में है।

    इस सर्वे में करीबन 11 श्रेणियों में 152 ब्रांड को चुना गया था। इसके लिए वोटिंग के लिए कंपनी नें लगभग 1193 लोगों को चुना था, जिन्होनें 2 अगस्त और 8 अगस्त के बीच ऑनलाइन वोटिंग की थी।

    यदि बैंकिंग विभाग की बात करें तो इस श्रेणी में लगभग 47 फीसदी लोगों नें एसबीआई बैंक को चुना था। इसके बाद काफी पीछे दुसरे स्थान पर एलआईसी बैंक को 16 फीसदी लोगों नें चुना था।

    ऑटो सेक्टर में करीबन 30 फीसदी लोगों नें टाटा मोटर्स को सबसे देशभक्त ब्रांड के लिए चुना था। इसके बाद 13 फीसदी वोट भारत पेट्रोलियम को मिले और 11 फीसदी वोट मारुती सुजुकी को मिले।

    भोजन की श्रेणी की यदि बात करें तो लगभग एक-तिहाई लोगों नें अमूल के लिए वोट किया, और दुसरे स्थान पर पतंजलि ब्रांड रहा।

    पर्सनल-केयर में हालाँकि बड़ी मात्रा में लोगों नें पतंजलि को चुना। इस श्रेणी में डाबर, विक्को जैसी ब्रांड से भी ऊपर पतंजलि को रखा गया, जिसके लिए लगभग एक-तिहाई लोगों नें वोट किया था।

    दांतों की देखभाल वाली श्रेणी की बात करें, तो इसमें भी पतंजली के टूथ-पेस्ट को सबसे ज्यादा लोगों नें चुना। यह कोलगेट, डाबर और विको से भी ऊपर रहा।

    टेलिकॉम सेक्टर की बात करें, तो बीएसएनएल ब्रांड को 41 फीसदी लोगों नें वोट दिया। हालाँकि कुल वोटों में बीएसएनएल और रिलायंस जिओ एक ही स्थान पर रहे, और दोनों को चौथा स्थान मिला।

    घरेलु पदार्थों की श्रेणी की बात करें तो इसमें निरमा को सबसे ज्यादा लोगों नें चुना।

    पेय-पदार्थ की श्रेणी में टाटा चाय को 35 फीसदी लोगों नें वोट दिया। इसके बाद दुसरे स्थान पर ताज महल चाय रही, जिसको 18 फीसदी लोगों नें वोट दिया था।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *