Thu. May 2nd, 2024
एसबीआई बैंक

अपने ग्राहकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए एसबीआई ने अपने ग्राहकों के हित में एक फैसला लिया है। इसके अनुसार एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए नॉन-होम ब्रांच में नक़दी जमा करने की सीमा को हटा दिया है।

अब एसबीआई के ग्राहकों के लिए अपनी नॉन-होम ब्रांच में पैसा जमा करने की कोई सीमा नहीं है, वो जितना चाहें उतना पैसा जमा कर सकते हैं।

क्या होती है नॉन-होम ब्रांच?

बैंक की जिस ब्रांच में ग्राहक अपना खाता खुलवाता है, वो ब्रांच ग्राहक की होम ब्रांच कहलाती है। इसके अलावा बैंक की अन्य सभी ब्रांचें ग्राहक के लिए नॉन-होम ब्रांच होतीं हैं।

नॉन-ब्रांच खातों में नकदी जमा करने की लिमिट की जानकारी खुद एसबीआई ने ट्विटर के माध्यम से दी है।

इसके पहले एसबीआई ने अपने ग्राहकों एटीएम फ्रॉड से बचने के लिए के लिए ग्राहक द्वारा एटीएम से एक दिन में की जा सकने वाली नक़दी निकासी की सीमा को 40,000 रुपये से घटा कर 20,000 रुपये कर दिया था।

हालाँकि इसके बाद एसबीआई ने स्पष्ट किया था कि जो भी ग्राहक इस सीमा को बढ़ाना चाहते हैं, वे अपनी बैंक शाखा में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके बाद उन्हे अधिक लिमिट का कार्ड उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

एसबीआई का मानना है कि ऐसा करने से डिजिटल लेन-देन में भी बढ़ोतरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *