Sun. Jan 19th, 2025
    एसबीआई बैंक

    एक आरटीआई द्वारा सामने आई जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2018-19 की पहली छमाही में एसबीआई के साथ हुए 1,329 फ्रॉड केस में ग्राहकों को कुल 5,555 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

    आरटीआई एक्टिविस्ट चन्द्रशेखर गौड़ द्वारा दाखिल की गयी एक आरटीआई के जवाब में सामने आई जानकारी के अनुसार एसबीआई ने 1,329 फ्रॉड केस को रिपोर्ट किया है, जिसके बाद उसके ग्राहकों कों करीब 5,555 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

    आरटीआई के अनुसार पहली तिमाही में 669 केसों में 723.06 करोड़ रुपये तथा दूसरी तिमाही में 660 केसों में कुल 4,832 करोड़ रुपये का नुकसान सामने आया है।

    इस तरह पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में 9 केस कम हुए, लेकिन एसबीआई ग्राहकों को होने वाले नुकसान में कुल 568.3% की बढ़ोतरी देखने को मिली।

    एसबीआई ने अभी इसपर कोई स्पष्ट जवाब न देते हुए कहा है कि कुल नुकसान का अभी आंकलन नहीं हो पाया है। यह जानकारी उन ग्राहकों से जुड़ी है जिनके साथ फ्रॉड हुआ है। हालाँकि इस फ्रॉड से हुए नुकसान को ग्राहकों को ही वहन करना होगा, यह नुकसान बैंक के खाते में नहीं जोड़ा जाएगा।।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *