एसबीआई की पूर्व चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य ने अब रिलायंस के साथ अपनी नयी पारी की शुरुआत कर दी है। इसी के साथ अरुंधति को रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक के पद पर अपनी सेवाएँ देंगी। गौरतलब है कि अरुंधति इस तरह स्वतंत्र निदेशक की हैसियत से रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के साथ जुड़ी हैं।
इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने बकायदा एक बयान जारी करते हुए कहा है कि “शेयर धारकों की अनुमति के साथ ही अरुंधति भट्टाचार्य को 17 अक्टूबर 2018 से अगले 5 सालों के लिए रिलायंस बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक (स्वतंत्र) के पद पर चुना गया है।”
इसके पहले एक प्राइवेट फ़र्म क्रिस कैपिटल ने अरुंधति भट्टाचार्य को अपना सलाहकार नियुक्त किया था। इसी के बाद से ही रिलायंस उन्हे अपने साथ जोड़ने के लिए उत्सुक था।
अरुंधति भट्टाचार्य ने वर्ष 1977 में प्रोबेशनरी अधिकारी के तौर पर एसबीआई में शुरुआत की थी। इसी के साथ अरुंधति 2013 में एसबीआई की पहली महिला चेयरमैन बनीं। 4 साल लंबे कार्यकाल के बाद पिछले साल अक्टूबर में रिटायर हो गईं थी।
अपने 40 साल के करियर में अरुंधति ने एसबीआई में बहुत से अलग-अलग पदों पर काम किया। इसके पहले अरुंधति के कार्यकाल में ही एसबीआई और रिलायंस ने डिजिटल बैंकिंग के लिए एक दूसरे से हाथ मिलाया था। ऐसे में माना जा रहा है कि रिलायंस अब अरुंधति को इस तरह से धन्यवाद प्रकट करना चाहती है।