भारतीय स्टेट बैंक ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एटीएम से एक दिन में निकाली जा सकने वाली राशि को 40 हज़ार से घटाकर 20 हज़ार कर दिया है।
ऐसे में एसबीआई के ग्राहकों के लिए यह एक बड़ी समस्या बनकर सामने आया है। हालाँकि एसबीआई ने यह कहते हुए एटीएम निकासी की लिमिट को घटाया था कि इस तरह से एसबीआई ग्राहकों के साथ एटीएम धोखाधड़ी के दौरान उन्हे अधिक नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा।
बैंक का कहना था कि एटीएम फ्रॉड की घटनाओं पर रोक लगाकर वह डिजिटल ट्रैंज़ैक्शन को बढ़ावा दे दे पाएगी।
वहीं दूसरी ओर एसबीआई ग्राहकों में नई दैनिक एटीएम निकासी लिमिट जारी होने से निराशा का माहौल है। ऐसे में जो भी ग्राहक दैनिक स्तर पे एटीएम के द्वारा अधिक खर्च करते हैं उनके लिए एसबीआई ने विकल्प पेश किया है-
क्या करना होगा?
एसबीआई ने ऐसे ग्राहकों के लिए दिन में अधिक निकासी करनी होती है, एक विकल्प पेश किया है। एसबीआई ने ऐसे ग्राहकों के लिए अलग तरह के एटीएम/डेबिट कार्ड जारी किए हैं, जिनमें दैनिक कैश निकासी सीमा अधिक है।
ग्राहक अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जा कर अपनी जरूरत की लिमिट के अनुसार एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। इसके चलते ग्राहक को उसकी जरूरत के अनुसार अतिरिक्त कैश निकासी लिमिट वाला एटीएम कार्ड ग्राहक को उपलब्ध करा दिया जाएगा।
वहीं बाज़ार के जानकारों का मानना है कि एसबीआई ने यह लिमिट ग्राहकों की सुरक्षा के चलते नहीं बल्कि करेंसी नोटों की उपलब्धता में कमी के चलते जारी की है।